Maharishi Kashyap Muni Temple गुलजारबाग पटना सिटी में बनेगा कश्यप मुनि मंदिर :
पटना सिटी/फतुहा। पटना महानगर केशरवानी वैश्य सभा एवं महिला सभा की ओर से रविवार को प्रधान कार्यालय गुलजारबाग पंचायत भवन, दादरमंडी में कुल गोत्राचार्य महर्षि कश्यप मुनि जी की जयंती पटना महानगर केशरवानी वैश्य सभा के महामंत्री सत्यनारायण केशरी के अध्यक्षता में मनाया गया।जिसमें केशरवानी समाज के दर्जनों महिला -पुरूष लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पाजंली अर्पित की।
Read Also: हरतालिका तीज 2021 : व्रत 9 सितंबर को, आइये जाने कैसे करे तैयारी
इस अवसर पर एक बैठक भी हुई जिसमें केशरवानी समाज और संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया और गोत्राचार्य महर्षि कश्यप मुनि जी की प्रतिमा (Maharishi Kashyap Muni Temple) स्थापित करने का निर्णय लिया गया।मौके पर केशरवानी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद केशरी (लाली बाबु),राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री प्रियंका केशरी, बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष पंकज केशरी, संरक्षक विनय केशरी, मीडीया प्रभारी श्याम सुंदर केशरी, महिला सभा के महामंत्री पूनम केशरी, गुलजारबाग के अध्यक्ष गणेश केशरी, महामंत्री राजबल्लभ केसरवानी, दीना केशरी, बंटी केशरी,पप्पू केशरी,ओम प्रकाश केशरी,सूरज प्रकाश केशरी, गोल्डन केशरी, अजय केशरी, पिंकी केशरी, महिला अधयक्ष फूल केशरी,मीठापुर अधयक्ष पूनम केशरी सहित दर्जनों मौजूद थे।