पटना में हुआ अंधा मानव नाटक का मंचन। महिला एवं बाल सेवा मंच द्वारा संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के सौजन्य से दीपक श्रीवास्तव लिखित तथा कृष्...
बिहार

महिला एवं बाल सेवा मंच ने कालिदास रंगालय में अंधा मानव नाटक का मंचन किया

पटना, संवाददाता। पटना में हुआ अंधा मानव नाटक का मंचन । महिला एवं बाल सेवा मंच द्वारा संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के सौजन्य से दीपक श्रीवास्तव लिखित तथा कृष्णा जी शर्मा एवं कुमार मानव निर्देशित अंधा मानव नाटक का मंचन कालिदास रंगालय में किया गया। यह नाटक हास्य व्यंगय पर आधारित था।

कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार आर्ट थियेटर के महासचिव कुमार अभिषेक रंजन एवं अतिथि सेवानिवृत्त सहायक जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी सतनारायण प्रसाद के कर कमलों से हुआ।  मौके पर विशिष्ट अतिथि कला सांस्कृतिक पुरुष एवं वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी संत ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा की कला के विकास और संवर्धन के लिए सभी रंगकर्मी एक होकर इसकी ज्योति को जलाए रखें, ताकि देश में व्याप्त कुरितियों और अंधविश्वासों को दूर किया जा सके। उन्होंने  कहा कि देश के विकास में कला संस्कृति का बड़ा महत्व है, इससे स्वस्थ समाज रचना होती है। सभी लोग एक दूसरे से वसुधैव कुटुंबकम को चरितार्थ करें।

Read also फतुहा के पंडित प्रभु नारायण दत्त ब्रह्मचारी को इजिप्ट में मिलेगा संत जुंभेश्वर सम्मान

  नाटक में बेरोजगारी, भूखमरी, भ्रष्टाचार एवं घूसखोरी जैसे मुद्दों को बड़ी बेबाकी से उठाया गया है और हास्य व्यंग्य के माध्यम से उस पर चोट की गई है। नाटक में रिसर्चर की भूमिका में  कुमारी राधा, नेता की भूमिका में नाटक के निर्देशक कुमार मानव, ,पागल की भूमिका में भुवनेश्वर कुमार, ,अधिकारी की भूमिका में मंतोष कुमार,, बाल भीखारी मयंक कुमार, ,हवलदार विजय कुमार चौधरी, ,मद्रासी अरविंद कुमार, ,सेठ पृथ्वीराज, पासवान एवं कार्यकर्ता की भूमिका में राजकिशोर ने अपने अभिनय से अपने चरित्र को जीवंत बनाने की कोशिश की है।

Get Corona update here

  इस अवसर पर संस्था की ओर से नाटक के लेखक दीपक श्रीवास्तव,, निर्देशक कुमार मानव, आर के विद्यार्थी, अभिनेत्री अंशिका सिंह,, रंगकर्मी विजय कुमार चौधरी, ,आशीष कुमार,,जोगिंदर प्रसाद और विदेश के आये रंगकर्मी जैकसन कंपेन एवं कला प्रेमी सत्यनारायण प्रसाद को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत भाषण पत्रकार आकाश कुमार एवं मंच संचालन शिल्पी मित्राने किया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.