पटना, संवाददाता। महिला इमदाद कमेटी के प्रयासों से राजकीय बालिका मध्य विद्यालय में शुरू हुआ मुफ्त कंप्यूटर क्लास । अपनी जनसेवा कार्य में निरंतरता बनाए रखते हुए महिला इमदाद कमेटी ने एक बार फिर अनुकरणीय और प्रशंसनीय कार्य किया है। इस बार कमेटी की ओर से राजकीय बालिका मध्य विद्यालय राजभवन में निशुल्क कंप्यूटर क्लासेस की शुरुआत करवाई है।यह कोर्स 6 महीने के लिए होता होगा और पूरा होने पर सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।
कंप्यूटर कोर्स करने वाले इन विद्यार्थियों को श्री आदित्य कंप्यूटर के प्रशिक्षक प्रशिण देंगे। यह कोर्स 1 अगस्त , लेतकर फरवरी 2023 तक के लिए होगा। इस कोर्स को नियमित चलाने की योजना है। स्कूल की छात्राएं भी इस कोर्स को लेकर उत्साहित दिखीं।
Read also- इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड-2022 से नवाजे गए लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव
मौके पर महिला इमदाद कमेटी की अध्यक्षा ममता मेहरोत्रा ने कहा कि यह कोर्स उन गरीब और जरूरतमंद बच्चे के लिए शुरू किया गया है जो कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुल्क नहीं भर पाते और प्रशिक्षित भी होना चाहते हैं। श्रीमती ममता ने यह भी कहा यहां चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षक की फी भा महला इमदाद कमेटी की ओर से ही दिया जाएगा।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
मौके पर संस्था की अध्यक्षा ममता मेहरोत्रा,सचिव डा. पूनम चौधरी, कोषाध्यक्ष डा. साधना ठाकुर,कार्यकारिणी कीसदस्या ऋचा सिन्हा सहित कई गणमाण्य लोग उपस्थित थे।