Mahila Vikas Manch
बिहार

गरीब असहाय बच्चों को फ्री एजुकेशन देगी महिला विकास मंच

Mahila Vikas Manch की सराहनीय पहल

कोविड संक्रमण के दौर में बदलती वैश्विक परिस्थितियों के बीच अध्ययन अध्यापन के लिए डिजिटल शिक्षा सशक्त माध्यम साबित हुआ है। 24 जुलाई को पटना के कासा पिकोला होटल में Mahila Vikas Manch के तहत डिजिटल एजुकेशन मिशन का उद्घाटन करते हुए पी के चौधरी ने कही। उन्होंने आगे कहा की डिजिटल शिक्षा बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण के दिशा में काफी प्रभावी माध्यम साबित हो रहा है। कोविड के प्रभाव से गरीब असहाय बच्चों को काफी परेशानियो का सामना करना पर रहा है।

कोविड के बीच हमे अपने भावी पीढ़ी को सुरक्षित व शिक्षित रखना एक बड़ी चुनौती है और इसके लिए हमे एजुकेश के डिजिटल माध्यम का सहारा लेना ही पड़ेगा । इसके सहयोग से हम अपने बच्चों के के शिक्षण और प्रशिक्षण के साथ साथ उनके स्वास्थ्य एवम सुरक्षा को भी सुनिश्चित कर सकते हैं। उक्त तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए महिला विकास मंच ने डिजिटल एजुकेशन मिशन के तहत गरीब असहाय बच्चों के पढ़ाई की जिम्मेदारी ली है।

Read Also: Agriculture exports को तेजी से प्रमोट करें : मुख्यमंत्री

इन तमाम सिस्टम को मैनेज करने वाले अन्फ़ोल्ड यू के एम डी सौरव कुमार का कहना है लो इनकम कम्युनिटी के तहत आने वाले तमाम परिवार के बच्चों को इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से क्वालिटी वाली पढ़ाई मुहैया कराई जाएगी। हमारा मकसद अगली पीढ़ी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को मुहैया करवाना। गौरतलब है इस इस मिशन को कुछ दिनों पहले माननीय उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा सुभारम्भ किया गया था एवम सराहा गया था।

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि इस मिशन के तहत अगर बिहार सरकार और संगठन मिल के काम करे तो प्रदेश के शिक्षा प्रणाली को और बेहतर किया जा सकता है। प्रेस वार्ता को महिला विकास मंच के अभिवावक पीके चौधरी महिला विकास मंच की राष्ट्रीय अरुणिमा डिजिटल एजुकेशन मिशन के एमडी सौरभ कुमार व महिला विकास मंच की मधुबनी जिला अध्यक्ष शिखा ने संबोधित किया ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.