पटना, अनमोल कुमार। देश की प्रसिद्ध लोक गायिका तथा बिहार खादी हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट की ब्रांड एंबेसडर मैथिली ठाकुर ने खादी मॉल आकर शॉपिंग की। शॉपिंग के दौरान वो खादी मॉल के विभिन्न काउंटरों पर भी गई और वहां उपलब्ध कपड़ों की बारिकियों को भी देखा।
इसी क्रम में मैथिली ठाकुर ने बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा चलाई जा रही ग्राहक लाभ योजना के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।
इसे भी पढ़ें- महाशिवरात्रि 2023 : जानें कब है मुहूर्त और क्या है पूजा विधि
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मैथिली ने कहा कि खादी के वस्त्र तथा मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ियां उन्हें बेहद पसंद है। उनकी मां को भी मधुबनी पेंटिंग की साड़ियां बहुत पसंद है और खादी मॉल से उन्होंने अपनी मां के लिए भी साड़ियां खरीदी है। आने वाले त्योहारों में वो साड़ियां वो अपनी मां को गिफ्ट करेंगी। उन्होंने कहा कि मधुबनी की खादी पहले से ही विख्यात है। मधुबनी खादी के साथ मधुबनी पेंटिंग का भी यदि तालमेल हो जाए तो वह पोशाक शानदार हो जाता है।
इसे भी पढ़ें- उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने डॉ.दयानिधि को किया सम्मानित
मौके पर खादी मॉाल के अधिकारी दिलीप कुमार, रमेश ठाकुर, रमेश चौधरी, ऋषभ ठाकुर, विजय कुमार गुप्ता, ए विश्वास, आस्था ग्रीन्स के राजीव गुप्ता, राजीव मुनमुन, रवि देव आर्य सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। गौरतलब है कि मैथिली लोकगायिका मैथिली ठाकुर बिहार खादी हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट की ब्रांड एंबेसडर हैं और इसके प्रचार अभियान से जुड़ी हैं।