ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) की प्रबंध न्यासी और समाजसेविका रागिनी रंजन को आज आधी आबादी वुमन अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। राग...
बिहार

रागिनी रंजन सहित कई दिग्गज महिलाओं को मिला आधी आबादी वुमन अचीवर्स अवॉर्ड

पटना, संवाददाता। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) की प्रबंध न्यासी और समाजसेविका रागिनी रंजन को आज आधी आबादी वुमन अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। रागिनी रंजन को यह अवार्ड राजधानी पटना के न्यू पटना क्लब में बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के डीजीपी आलोक राज ने दिया।

   मौके पर रागिनी रंजन ने कहा कि महिलाओं ने अपनी प्रतिभा के बल पर समाज के हर क्षेत्र में कामयाबी का परचम फहराया है। उन्होंने कहा परिवार और समाज के निर्माण में महिलाओं की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के बदौलत आगे निकल रही हैं। क्षिक्षा, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सभी क्षेत्रों में महिलाओं ने कामयाबी का परचम लहराया है। देश की प्रगति के लिये आधी आबादी को अवार्ड दिया जाना एक शानदार कदम है।

रागिनी रंजन के साथ साथ इस बार आधी आबादी वुमन अचीवर्स अवॉर्ड डॉ. शिखा रानी, न्यूज एंकर प्रीति नोनिया, ओलंपिक पदक विजेता मीरा बाई चानू, अभिनेत्री अनुपमा गांगुली, शिक्षाविद डॉ. संतोष भारती, अभिनेत्री ईशिता दत्ता, सोशल वर्कर कुमारी वैष्णवी, अभिनेत्री मल्लिका सिंह, सिंगर ममता श्रीवास्तव, समाज सेविका मीनाक्षी झा, मोहन जीत कौर, स्नेहा भंडारी, अभिनेत्री मौबनी सरकार, निर्माता-निर्देशक अपूर्वा बजाज,डायटीशियन कुमारी ज्योति, गायिका प्रिया मलिक, इंटरप्रेन्यूर प्रियांशी उज्जैन, न्यूज रीडर राधिका चौधरी और डॉ. रेणु कुमारी को दिया गया। जबकि हीरामनी हाउस वाइफ अवॉर्ड अर्चना सिंह को मिला।

Read also – दुनिया को हरा-भरा रखने वाला गलोवल प्रोजेक्ट है “गो ग्रीन” : रागिनी रंजन

      इन धुरंधर महिलाओं को सम्मानित करने के अलावा इस मौके पर कई रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। जिसमें डांस और म्यूज़िक का तड़का तो था ही साथ ही कई जाने माने सेलेब्स ने इसमें परफ़ॉर्म भी किया। परफॉरमर्स में अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल, उल्का गुप्ता, श्वेता रस्तोगी, रितु श्री के अलावा जानी-मानी सिंगर प्रिया मलिक का नाम शामिल है।

 मौके पर आयोजक दिनेश के सिंह ने कहा कि वो हर साल समाज के हर हिस्से से उन महिलाओं को पहचानकर एक मंच देते हैं जो कुछ अलग और विशेष कर रही हैं। वो आगे भी इस तरह का आयोजन करते रहेंगे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.