स्वरूप सेवांजलि फाउंडेशन,रोटरी क्लब ऑफ़ पटना सिटी, ज्योतिपुंज फाउंडेशन , नई दिशा परिवार, युवा समरस मंच और श्री सर्वमंगला देवी ट्रस्ट ने अलग अलग स्थानों पर सारी और पूजन सामग्री वितरित कर छठ पर्व में निभाई अपनी भागीदारी।
पटना,संवाददाता। लोक महापर्व छठ के पूर्व पूरे बिहार भर में पूजन सामग्री का विभिन्न संस्थाओं द्वारा जम कर वितरण किया गया। सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था स्वरूप सेवांजलि फाउंडेशन द्वारा पश्चिम दरवाजा स्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में 251 छठ व्रतियों को साड़ी, सूप, नारियल, नींबू सहित पूजन सामग्री का वितरण संस्था के अध्यक्ष राकेश बल्लभ, जीसस एंड मैरी स्कूल की प्राचार्य एवं महिला विंग की अध्यक्ष पूजा एन शर्मा,जीसस एंड मैरी अकैडमी के प्रबंधक अभिषेक पैट्रिक और सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र कुमार, आकाश कुमार और मुकेश ओझा ने किया।
मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष डॉ सोनू मिश्रा, कोषाध्यक्ष आलोक राज, कानून सलाहकार एडवोकेट आशीष कुमार, मनीष कुमार, प्रवीण तिवारी, नीरज कुमार, अमन कुमार, रोबिन सिंह, प्रिंस कुमार, अभिराज कुमार,मुकेश ओझा,सुशांत सिंह, राहुल कुमार, चंदन कुमार, रितिका कुमारी, रिया कुमारी, आकांक्षा कुमारी, हर्षिता रस्तोगी मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।
छठ पूर्व ज्योतिपुंज फाउंडेशन ने भी छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया। छठ व्रतियों को सूप, नारियल, नींबू सहित पूजन सामग्री का वितरण ज्योतिपुंज फाउंडेशन के संरक्षक डॉ. अभिषेक सिंह द्वारा किया गया। मौके पर डॉ. अभिषेक सिंह ने कहा कि लोक आस्था का यह पर्व लोगों को एक सूत्र में बांध कर रखती है। उन्होंने छठी मैया से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि लोग सुखी और समृद्ध रहें। मौके पर आदित्य, संजय सहित ज्योतिपुंज फाउंडेशन के सभी सदस्य मौजूद रहे।
रोटरी क्लब ऑफ़ पटना सिटी ने भी छठ पूजा के पूर्व पूजन सामग्री का वितरण समारोह का आयोजन पटना सिटी स्थित बल्लभ काम्प्लेक्स ,सिटी कोर्ट में गया।कुल 251 छठ व्रतियों को सूप, नारियल, साड़ी सहित हुुमाद सेट का वितरण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने रोटरी पटना सिटी के द्वारा किए गए पिछले 33 वर्षों से वितरण समारोह को सराहते हुए शुभकामना दी।
चेयरमैन रो. राजेश बल्लभ ने छठ व्रतियों से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि यह पावन कार्य रोटरी पटना सिटी द्वारा पिछले कई वर्षों से किया जाता है अध्यक्ष रो॰ रवि शंकर प्रीत जी, सचिव रो. अश्वनी राज उर्फ़ पिंकु मेहता, चेयरमैन रो. राजेश बल्लभ उर्फ़ मुन्ना यादव, रो. बिजय कुमार यादव, रो. अनंत अरोड़ा, रो. राज कुमार राजन, रो. रूप नारायण मेहता, रो. बिमल प्रकाश, रो. एडवर्ड एल्फ़ोंस, रो. कवि सैनी, रो. राजू गुप्ता, रो. अरविंद मेहता, रो. राजदीप मेहता, रो. हिमांशु राज, शुभांगिनी गुप्ता, चंदन सहनी, मनजीत राज जी,शत्रुघ्न कुमार, सुजीत कुमार यादव, कमलनयन श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, देवेंद्र कुमार, अखिलेश मेहता, सूर्यकांत गुप्ता सहित कई सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
पटना सिटी संवाददाता के अनुसार स्थानीय सामाजिक सांस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार के तत्वावधान में गिरिराज उत्सव पैलेस में 51 महिलाओं का सामूहिक लोक महापर्व छठ का व्रत किया गया। इस अवसर पर 51 छठ व्रतियों को सूप,साड़ी और पूजन सामग्री उपलब्ध कराई गई। लोकगीत एवं छठ गीत गायक कलाकार पपिया गांगुली, अमृता सिंह, सृष्टि सिन्हा, दीपक पांडे, राजा बाबू, प्रमोद सानू, सौम्या ने छठ के गीत गाये।सभी गायकों को शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक नंदकिशोर यादव, डॉ. अनिल सुलभ, राजेश बल्लभ, राजेश राज, कमल नयन श्रीवास्तव, डॉ अजय प्रकाश, मनोज गुप्ता उपस्थित थे।
युवा समरस मंच ने भी छठ महापर्व के अवसर पर साधनापुरी, गर्दनीबाग में 251 छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया। संस्था के अध्यक्ष अनुराग समरूप अनुराग समरूप, कार्यकारी अध्यक्ष साकेत सौरव (गोलू), उपाध्यक्ष रेहान सिन्हा (निखिल), ऋतुराज सिन्हा, महासचिव अभिनीत सिन्हा, सचिव विक्की कुमार, रुचि श्रीवास्तव सदस्य, सदस्य अभिनव सिंह शामिल रहे। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधान पार्षद डा. रणबीर नंदन और बिहार राज्य योजना पर्षद के परामर्शी श्री विकास वैभव मौजूद थे। अतिथि के रुप में गर्दनीबाग थाना के थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक और एसआई अरुण कुमार सिंह, राकेश सिंह समाजसेवी, प्रेम कुमार उप संपादक यूएनआई, प्रभास कुमार एसबीआई मौजूद थे।
मौके पर आकाश वर्मा समाजसेवी , वंदना सिन्हा अधिवक्ता पटना हाई कोर्ट, अनुपम, शिवम,अमन, विक्की, आकाश,अभिनव, उज्ज्वल गुप्ता, स्तुति मैत्री,चिराग, अनुभव रौशन,अनुराग राज,आशुतोष पाठक, लव कुश,राजू राम, दिलीप कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
युवा समरस मंच ने कंकड़बाग टैंपू स्टैंड के पास भी स्टॉल लगा कर छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्रियों का वितरण किया। उक्त अवसर पर युवा समरस मंच के पदाधिकारियों और सदस्यों के अतिरिक्त चित्रगुप्त समाज बिहार झारखंड के महासचिव अजय वर्मा, भारतीय जनता पार्टी एनआरआई सेल के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार सिन्हा, पटना के डेंटल सर्जन सह डॉ० प्रभात चंद्रा, बिहार सरकार के सहायक राज्य कर आयुक्त समीर परिमल, मृदुराज फाउंडेशन पटना के अध्यक्ष राजीव रंजन, बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सेवा निवृत्त जितेन्द्र कुमार सिन्हा अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें –ब्रिटेन में इसबार भी धूमधाम से मनाया जाएगा भारतीय लोकपर्व छठ, तैयारी संपन्न
लोक महापर्व छठ के ऐन पहले श्री सर्वमंगला देवी ट्रस्ट द्वारा गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के सामने मंदिर प्रांगण में 251 छठ व्रतियों को सारी, सूप, नारियल, नींबू सहित पूजन सामग्री का वितरण ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष राकेश बल्लभ, सचिव अरविंद कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष आकाश कुमार, सदस्य राजू गुप्ता द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन अशोक कुमार गुप्ता, राकेश बल्लभ, आकाश कुमार, राजू गुप्ता एवं समस्त सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया!कार्यक्रम का संचालन रविंद्र कुमार एवम सोनू मिश्रा ने किया। इसकी शुरुआत मां सर्वमंगला देवी की पूजा व पूजा सामग्री वितरण कर किया गया। इस मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष आकाश कुमार डॉ सोनू मिश्रा, आलोक राज, एडवोकेट आशीष कुमार, मनीष कुमार, राहुल कुमार, चंदन कुमार, प्रवीण मौजूद रहे।
57 Replies to “लोक महापर्व छठ के पूर्व कई संस्थाओं ने वितरित किया पूजन सामग्री”