अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मानव अधिकार रक्षक ट्रस्ट ने मंगलवार को पटना के आईएमए हॉल में स्लम के 51 बच्चियों और महिलाओं को सम्मानित...
बिहार

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर सम्मानित हुई कई महिलाएं, स्लम के 51 बच्चियों को भी दिया गया मेडल

पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मानव अधिकार रक्षक ट्रस्ट ने मंगलवार को पटना के आईएमए हॉल में स्लम के 51 बच्चियों और महिलाओं को सम्मानित किया। संस्थान की संस्थापिका रीता सिन्हा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ.बिंदा सिंह, मेयर सीता साहू, इंस्पेक्टर आरती जायसवाल, वार्ड पार्षद अनीता सहाय, वार्ड पार्षद पिंकी यादव, वार्ड पार्षद अर्चना राय थी। 

 मानव अधिकार रक्षक के अध्यक्ष अरविन्द कुमार, संस्थापिका रीता सिन्हा सहित कई लोगों ने इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसी क्रम में जितेन्द्र कुमार सिन्हा को बिहार प्रदेश के मीडिया प्रभार के अध्यक्ष और डा. आरके गुप्ता को बिहार प्रदेश के हेल्थ कमिटी के अध्यक्ष बनाया गया। 

Read also- इंटरनेशनल ब्राइडल शो के मेगा फिनाले संपन्न अदिति आर्या रहीं विजेता

उक्त अवसर पर शिक्षक इंदु उपाध्याय, रक्तदाता मीनू मोदी, शिक्षक एवं चिकित्सक डॉ. माधुरी भट्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.अनिता सहाय, प्रदर्शनी कामिनी कुमारी एवं टिकली काला, बिहार पुलिस के सब इंस्पेक्टर पूजा कुमारी, खुशबू कुमारी एवं प्रीति प्रियदर्शी, दंत चिकित्सक डॉ. प्रियंका, केवल सच के पत्रकार रीता कुमारी, गायिका अपर्णा कुमारी सहित स्लम के बच्चियों को (जिन्होंने कला का प्रदर्शन किया था) उन्हें सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

Get Corona update here

 मौके पर संस्था के पटना जिला अध्यक्ष विनीत कुमार सोनी, जिला सचिव रेनू कुमारी, जिला संयुक्त सचिव अनिल कुमार, बख्तियारपुर प्रवक्ता सूरज सिंह, पटना सदर प्रखंड महासचिव विकाश कुमार गुप्ता, सक्रिय सदस्य सूरज कुमार, अक्षय कुमार, निरंजन कुमार, बंटी कुमार, आदित्या कुमार, प्रवीण कुमार, सुरेश कुमार, उत्तम कुमार उपस्थित थे।

 इस अवसर पर मानव अधिकार रक्षक की ओर से शाम में कदमकुआं में मुफ्त हेल्थ कैंप का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों को सलाह और मुफ्त दवा दी गई।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.