Mashrak Police Station
बिहार

पिस्टल लहराते युवकों का वीडियो वायरल, पुलिस ने धर दबोचा

छपरा, प्रणव प्रखर। मशरक थाना पुलिस (Mashrak Police Station) ने बाइक पर सवार हो पिस्टल लहराते हुए दहशत फैलाने का प्रयास करने वाले तीन युवकों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर उनसे पुछ-ताछ शुरू कर दी है। मशरक में बाइक पर सवार तीन युवकों द्वारा पिस्टल लहराए जाने का वीडियो वायरल होने की सूचना पर मशरक थाना पुलिस हरकत में आई। थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनो युवको को दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों मशरक थाना क्षेत्र (Mashrak Police Station) के कर्ण कुदरिया पंचायत के तीन युवकों का एक बाइक पर सवार हो हाथ में पिस्टल लहराते हुए बाइक से सैर करते वीडियो वायरल हुआ था। उनमे से दो युवकों को पुलिस ने नाटकीय ढंग से धर दबोचा। जबकि तीसरा युवक शशिकांत महतो फरार है।

Read Also: राजद के जिला, प्रखंड अध्यक्ष का प्रशिक्षण शिविर 21से होगा शुरुः नेता प्रतिपक्ष

मशरक थाना पुलिस (Mashrak Police Station) द्वारा हिरासत में लिए गए युवकों में थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णकुदरिया वार्ड नं. 11 के निवासी अब्दुल रहीम अंसारी का पुत्र ओसामा अंसारी तथा जैनुद्दीन शाह का पुत्र नबी हुसैन तथा शिवरी गांव के रहमान मियां का पुत्र सदिम बताया जाता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सदिम मियां को देशी पिस्टल तथा नबी हुसैन के पास से भी एक क्षतिग्रस्त पिस्टल बरामद हुआ है।

पुलिस ने ओसामा को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया तो पुछ ताछ के दौरान ओसामा ने कहा कि नबी हसन का पिस्टल है। तब पुलिस ने नबी हसन को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुछ-ताछ में नबी हसन ने कहा कि सदीम मियां के पास भी पिस्टल है, जो साथ में रहता है। पुलिस ने सदीम मियां को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। तीनों गिरफ्तार युवकों से पुलिस पूछ ताछ करने में जुटी है। हालांकि मुंह मे गोली लिए सेल्फी बना रहे शशिकांत महतो को पुलिस अब भी तलाश रही है,जिसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को अपलोड किया था।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.