पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। सादिकपुर (सिन्धुआ टोली), पटनासिटी स्थित भास्कर विद्या मंदिर में बेटी दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान, बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री एवं खाद सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री मसलन कॉपी,किताब,कलम ,पेंसिल आदि का वितरण किया गया। साथ ही बच्चों और जरुरतमंदों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण भी किया गया। मौके पर कई शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।
read also– हस्तांतरण समारोह में बिहार को मिली कोल्ड चेन उपकरण (सीसीई) की पहली खेप
उक्त कार्यक्रम का आयोजन अराधना न्यूज और श्याम की रसोई ने किया था। श्याम की रसोई नियमित रूप से प्रतिदिन जरूरतमन्दों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण करता है और इसमें आराधना न्यूज सहयोग करता है।
watch it also –Your AURA Changes COLOR When You’re In LOVE || Your Aura When You’re In Love
बेटी दिवस के अवसर पर आयोजित शिक्षक सम्मान एवं वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता आराधना न्यूज के सम्पादक धीरेन्द्र गुप्ता ने किया। उक्त अवसर पर श्याम की रसोई के संयोजक चेतन थिरानी, स्कूल के अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र, स्कूल के प्राचार्या मीनू मिश्रा, शिक्षकगण में अदिति, आकांक्षा, आदित्य गौरव, सौरभ शौर्य, नेहा, नीतू, पूजा एवं समाजसेवी अनिता गुप्ता, पूजा ऋतुराज, देवी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।