मटकी फोड़ प्रतियोगिता
बिहार

बिहटा के सिकंदरपुर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 मटकी फोड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। पटना (बिहटा), जितेन्द्र कुमार सिन्हा।  पटना के बिहटा प्रखंड के सिकंदरपुर पंचायत के रामनगर गांव में राधे कृष्ण युवा कल्ब द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर किया गया था। इस आयोजन में उत्साह के साथ भारी संख्या में युवाओं  ने हिस्सा लिया। अलग अलग मटकी फोड़ने वाली टोलियों में मटकी फोड़ने को लेकर गजब का उत्साह दिखा ।

jyoti soni

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पटना जिला परिषद अध्यक्ष ज्योति सोनी ने की।प्रतियोगिता में गांव के युवाओं ने भाग लिया, जिसको देखने के लिए गांव के बड़े, बुजुर्ग और महिलाएं काफी संख्या में एकत्रित थी।

read also https://xposenow.com/bihar/parivartan-media-award-ceremony-organized-didi-ji-foundation-honored-51-journalists-13536-2021-08-21/

उक्त अवसर पर गांव के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पटना जिला परिषद अध्यक्ष ज्योति सोनी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में एकता, सद्भावना एवं समरसता का भाव उत्पन्न होता है। साथ ही लोगों में धर्म को लेकर जानकारी और आस्था बढ़ती है। हमारी नई पीढियों को अपनी परंपराओं की पहचान होती है। जिला परिषद अध्यक्ष ज्योति सोनी ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में होते रहने चाहिए।

Get latest updates on Corona

मौके पर समाजसेवी राम ईश्वर एवं आयोजक मंडली में विक्की, विवेक, दिलीप, संदीप, सुजीत, गोलु, विकाश सहित अन्य सहयोगी सदस्य उपस्थित थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.