चिकित्सा शिविर
बिहार

पूर्व विधायक यदुवंशी राय के पुण्यतिथि पर चिकित्सा कैंप का आयोजन

  छपरा,प्रखर प्रणव। मढ़ौरा के पूर्व विधायक यदुवंशी राय की 5 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं विशाल चिकित्सा कैंप का आयोजन मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र राय के छपरा स्थित आवास पर किया गया। सर्वप्रथम यदुवंशी राय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद एक श्रद्धांजलि सभा हुई। श्रद्धांजलि सभा में मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि  यदुवंशी राय समाज के सही मार्गदर्शक एवं वंचितों के मसीहा थे  उनके पथ पर चलकर और उनकी प्रेरणा से मैं समाज की सेवा कर रहा हूं।

इसे भी पढ़ें-https://xposenow.com/%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a7/english-liquor-worth-rs-450-lakh-recovered-including-boloro-pickup-14251-2021-09-12/

श्रद्धांजलि सभा के बाद उनकी पुण्यतिथि पर एक विशाल चिकित्सा कैंप का उद्घाटन मढ़ौरा के विधायक जितेंद्र कुमार राय ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में इस प्रकार के शिविर का आयोजन चल रहा है और आगे भी निरंतर चलता रहेगा। चिकित्सा शिविर में सभी रोगों जिनमें मुख्य रूप से हार्ट, किडनी, शुगर, बीपी, पेट, न्यूरो सहित अन्य प्रकार के रोगों की पहचान की गई एवं इलाज हेतु उचित सलाह दी गई। शिविर में 700 लोगों का निबंधन किया गया था जिनका चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।

विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में डॉ हिमांशु कुमार, हृदय रोग विशेषज्ञ, रितेश कुमार रवि, रेडियोलॉजी, डॉक्टर दयाशंकर, डॉ अली आतिर, डॉ अभय यादव, डॉ गौतम गांधी, डॉक्टर आमिर रजा मदनी सहित अन्य थे। इस अवसर पर लगभग 700 मरीजों का यहां पर चिकित्सकीय परामर्श दिया गया और इसके साथ ही साधारण मरीजों को दवाइयां और विटामिंस के कैप्सूल निशुल्क रूप से दिया गया। गौरतलब है कि विधायक जितेंद्र राय अपने पिता की स्मृति में लगातार चिकित्सकीय शिविर का आयोजन करते हैं। इसके पहले उन्होंने किडनी और कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए भी निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया था और कई कैंसर पीड़ित मरीजों के समस्त चिकित्सकीय इलाज की जिम्मेदारी उन्होंने ली थी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.