साहित्यिक और सामाजिक संस्था खिलखिलाहट - मुस्कान की एक किऱण ने अपने प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर पटना के किदवईपुरी स्थित होटल आम्रपाली रेजीडें ...
बिहार

संस्था खिलखिलाहट की वर्षगांठ पर बैठक, कार्ययोजना तैयार

 पटना ,संवाददाता। साहित्यिक और सामाजिक संस्था खिलखिलाहट – मुस्कान की एक किऱण ने अपने प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर पटना के किदवईपुरी स्थित होटल आम्रपाली रेजीडेंसी में प्रदेश स्तरीय बैठक की। बैटक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अधयक्ष प्रदीप कुमार प्राश  कर रहे थे।

 बैठक में अध्यक्ष ने  संगठन का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही संस्था खिलकिलाहट के पूरे वर्ष भर में किये गए कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई। पटना से अहमदावाद (गुजरात) तक के संस्था के विसतार तक की जानकारी भी अध्यक्ष प्रदीप प्राश ने दी।

इसे भी पढें- सरस्वती पूजा : 2023 में कब है वसंतपंचमी ? क्या है सरस्वती पूजा की विधि

  बैठक के दूसरे सत्र में संस्था खिलखिलाहट के आगामी वर्ष की कार्य योजनाओं पर चर्चा की गई। सर्वसमत्ति से निरणय लिया गया कि फिलवक्त ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच तत्काल नए- पुराने कपड़े का वितऱण  कार्यक्रम चलाया जाए। साथ ही होली के अवसर पर स्लम के बच्चों के बीच होली गिफ्च पैक का वितरण कर नके चेहरे पर कुछ समय के लिए ही सही मुस्कान लाने का प्रयास किया जाए। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि होली के अवसर पर ही किसी वृद्धाश्रम या अनाथ आश्रम या नेत्रहीन विद्यालयों के बच्चे- बच्चियों के बीच होली पकवान का वितरण किया जाए।

 प्रदीप प्राश ने कहा कि दान या सहयोग करने के पहले हमें जरूरतमंदों को चिह्नित और सुनिश्चित करना जरूरी है कि वो सच में दान या सहयोग के पात्र हैं या नहीं । हमें यह तय करना होगा कि हमार दान या सहयोग किसी कुपात्र के पास न चला जाए। इसे भी पढ़ें- दीदीजी फाउंडेशन बनारस ने सिलाई केन्द्र में की मदद

 मौके पर निशा परासर, मुकेश महान शिवानी गौड़, नंदा कुमारी और वंदना सिन्हा ने भी अपने अपने विचार रखे।  बैठक में अध्यक्ष प्रदीप कुमार,निशा परासर नन्दा कुमारी,शिवानी गौड़,यतीश कुमार,श्यामा प्रसाद, रीता प्रसाद,अलका कुमारी, डॉ वंदना मिश्रा, अंजनी कुमार धनंजय प्रसाद और मुकेश महान उपस्थित थे। बैठक का समापन आगत सदस्यों को पौधा भेंट करने के साथ हुआ।   

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.