दरियापुर स्थित कटैया स्थान में रामजानकी मन्दिर के परिसर में रामजानकी विवाह महोत्सव को लेकर वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडे की अध्यक्षता में मंदि...
बिहार

रामजानकी विवाह महोत्सव को लेकर बैठक

फतुहा, संवाददाता। दरियापुर स्थित कटैया स्थान में रामजानकी मन्दिर के परिसर में रामजानकी विवाह महोत्सव को लेकर वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडे की अध्यक्षता में मंदिर के महंत श्री श्री 108 रामसुंदर शरण दास जी की मौजूदगी में समिति के पदाधिकारियों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

 जिसमें निर्णय लिया गया कि इस बार रामजानकी विवाह महोत्सव कोरोना गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किया जाएगा। जिसमें 7 दिसंबर को मटकोर, मंडप- आच्छादन, 8 दिसंबर को शोभायात्रा एवं 9 दिसंबर को राम कलेवा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। गौरतलब है कि हर साल कटैया स्थान में रामजानकी मन्दिर के परिसर में विवाह महोत्सव बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया जाता रहा है। कोरोनाकाल के कारण यह महोत्सव प्रभावित जरूर हुआ है । ये ही वजह है कि इसवर्ष इस विवाह महोत्सव कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मनाने का निर्णय कमेटी ने लिया है।

Read also – लेट्स इंस्पायर बिहार की बैठक में युवाओं ने की चर्चा

  मौके पर भास्कर लाल पटवा, अरविंद कुमार यादव, पंजाबी राय, आस्था बाबा, पूर्व वार्ड पार्षद शारदा देवी, रंजना गुप्ता प्रदीप कुमार, मिथिलेश बाबा, अरविंद पटवा, शांति सिंह, सीता देवी, संतोष कुमार, ई अरूण कुमार सहित कोर कमेटी के सभी पदाधिकारी सर्वसम्मति से आयोजन को सफल करने के लिए बैठक में मौजूद रहे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.