फतुहा के फैक्ट्री एरिया स्थित पटवारी स्टील प्लांट परिसर में स्वास्थ्य केंद्र, फतुहा की ओर से मेगा वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया था। यह कैम्प ...
बिहार

फैक्ट्री एरिया में मेगा वैक्सीनेशन कैम्प का हुआ आयोजन

फतुहा, संवाददाता। फतुहा के फैक्ट्री एरिया स्थित पटवारी स्टील प्लांट परिसर में स्वास्थ्य केंद्र, फतुहा की ओर से मेगा वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया था। यह कैम्प फैक्ट्री कामगारों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन उपलब्ध कराने के लिए लगाया गया था। इस मेगा कैम्प का गुरुवार को समापन हो गया। इस दौरान गुरुवार तक यहां के सभी 290 कामगारों को दूसरी डोज भी दे दी गई।

Read also –जीकेसी शंखनाद यात्रा को लेकर कटिहार में बैठक

 मैनेजर मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि फतुहा के चिकित्सा प्रभारी डॉ. एसएस रॉय के अथक प्रयास से ही यह सम्भव हो पाया। पटवारी स्टील इंडस्ट्री एरिया का पहला प्लांट है जहां सभी लोग पूरी तरह से वैक्सीनेट हो गए। मौके पर पवन कुमार सिंह, मनोज कुमार, सत्यनारायण सिंह, सोनू कुमार, गुड्डू कुमार आदि मौजूद थे।

इसे भी देखें – कुंडली में पितृ दोष दूर करने के 10 जबरदस्त और आसान उपाय | पितृ दोष से मुक्ति दिलाएंगे ये 10 उपाय

फैक्टरी कामगारों ने भी स्वीकार किया कि अब वो पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्हें खुशी इस बात की भी है कि कैम्पस में ही बगैर किसी परेशानी के वैक्शिन मिल गया। गौरतलब है कि कामगारों के लिए दोनों डोज की उपलब्धता इस मेगा कैम्प में थी। ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.