methwalia chowk chhapra accident
बिहार

ट्रक एवं कंटेनर की सीधी टक्कर में साइकिल सवार युवक की मौत

methwalia chowk chhapra accident : आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन

प्रखर प्रणव, छपरा । मेथवलिया चौक ((methwalia chowk chhapra accident) पर अनियंत्रित ट्रक एवं कंटेनर की आमने सामने की टक्कर में साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव निवासी 35 वर्षीय चंद्रदेव सिंह बताया गया है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया गया. वहीं सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे।

वे वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं. समाचार प्रेषण तक ग्रामीण सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि फोरलेन स्थित मेथवलिया चौक के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक एवं कंटेनर की आमने सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई. इस टक्कर में कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसकी चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत मौके पर ही हो गई

इस बात की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. वहीं सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया. जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. वहीं स्कूलों के स्कूली वाहन जाम में फंसे रहे. जिसके कारण वह बच्चे स्कूल नहीं जा सके और उन्हें वापस घर भेज दिया गया. हालांकि अभी  तक पुलिस शव को कब्जे में नहीं ले सकी है और लोगों का प्रदर्शन जारी है.

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.