Mining and transport department raid: ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा उग्र भीड़ ने खनन एवं परिवहन विभाग के छापामारी दस्ते पर किया हमला , गरखा थाना प्रभारी सहित आधा दर्जन सिपाही घायल
छपरा , प्रखर प्रणव। खनन और परिवहन विभाग की छापेमारी (Mining and transport department raid)के दौरान भाग रहे ट्रक ने एक बाइकसवार को रौंद दिया जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस दल पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया जिसमें थानाध्यक्ष गड़खा पीएस सहित आधा दर्जन सिपाही घायल हो गए। घायलो को लेकर पुलिस दल भीड़ से खुद को बचाते हुए सदर अस्पताल छपरा पहुंची जहाँ सभी का इलाज किया जा रहा है। घायलो में शामिल थानाध्यक्ष गड़खा अमृतेश कुमार के सर पर चोट लगी है जिनको विशेष निगरानी में रखा गया है।
चिकित्सक लगातार नजर रखे हुए हैं। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जब अवतारनगर थाना क्षेत्र के झौवाँ ढ़ाला के समीप अवैध बालू खनन की सूचना डीटीओ और खनन विभाग की टीम पहुंची तो बालू का उठाव कर रहे ट्रक चालान के भय से वहाँ से भागने लगे । इसी भागमभाग में एक ट्रक ने बाइकसवार अवतारनगर थाना क्षेत्र के महुआनी गाँव निवासी दीना सिंह के पुत्र 40 वर्षीय राममोहन सिंह को रौंद दिया उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर गड़खा थाना पुलिस बल शांति स्थापित करने पहुंची तबतक ग्रामीण उग्र हो चुके थे और उन्होंने परिवहन और पुलिस को निशाना बनाते हुए पथराव कर दिया जिसमे डीटीओ के साथ रहे तीन सिपाहियों और गड़खा थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार और उनके थाना का चालक पथराव की जद में आकर घायल हो गए। घायलो को लेकर पुलिस सदर अस्पताल पहुँची जहाँ उनका इलाज हो रहा है। घायल सिपाहियों के नाम अभिलाष कुमार, ओमकार नाथ, राजीव कुमार,प्रभाकर कुमार ,अमितेश कुमार है,सदर अस्पताल के चिकित्सक की माने तो सभी घायल खतरे से बाहर हैं।