छपरा में भारत बंद
बिहार

छपरा में भारत बंद का रहा मिला-जुला असर,कोई अप्रिय घटना नहीं

रेल और यातायात व्यवस्था, स्कूल कॉलेज सरकारी दफ्तरों में कामकाज सामान्य रहा। छपरा/सारण, प्रखर प्रणव। छपरा में किसान बिल के विरोध में आयोजित भारत बंद का मिला-जुला असर रहा और यहां किसान बिल का विरोध शांतिपूर्वक ढंग से किया गया। हालांकि इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी और सभी महत्वपूर्ण जगहों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो।

 दूसरी तरफ भारत बंद को लेकर प्रदर्शनकारी सुबह से ही कहीं ना कहीं सड़कों को जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे सबसे पहले प्रदर्शन की शुरुआत ब्रह्मपुर पुल से  हुई और उसके बाद एनएच-19 को जाम कर लगातार प्रदर्शन किया गया। धीरे-धीरे प्रदर्शनकारी नगरपालिका चौक पर जुटने लगे और जोरदार प्रदर्शन शुरू हो गया।

Read Also-सारण में हौंडा सिटी कार से लगभग 2 लाख की शराब बरामद

  आज के इस प्रदर्शन में वामदलों, राजद, भीम आर्मी, बहुजन समाज पार्टी, और कांग्रेस के लोग भी शामिल थे, वहीं रेल और यातायात सेवा पूरी तरह से सामान्य रही। स्कूल, कॉलेज और सरकारी  और गैर सरकारी संस्थाओं में कामकाज पूरी तरह से सामान्य रहा।

watch it also –Your AURA Changes COLOR When You’re In LOVE || Your Aura When You’re In Love

 जिले के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की गई थी, मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सभी जगहों पर पुलिस तैनात थी ताकि कोई रेल रोको या यातायात जाम ना कर सके। जिले में कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। सभी जगह पर पूरी तरह से शांति रही है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.