छठ पर्व की तैयारी को लेकर फतुहा के विभिन्न घाटों का निरीक्षण के मौके पर स्थानीय विधायक डॉ रामानन्द यादव ने कहा कि छठ आस्था का महापर्व है,...
बिहार

छठ पर्व की तैयारी का विधायक डॉ रामानन्द यादव ने किया निरीक्षण

 फतुहा,संवाददाता। छठ पर्व की तैयारी को लेकर फतुहा के विभिन्न घाटों का निरीक्षण के मौके पर स्थानीय विधायक डॉ रामानन्द यादव ने कहा कि छठ आस्था का महापर्व है, लोग द्वापरयुग से छठ पूजा करते आ रहे हैं, छठ पर्व में सूर्य की उपासना कर लोग स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।इससे पहले स्थानीय विधायक ने फतुहा के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया । इस निरीक्षण में उनके साथ कई स्थानीय लोग शामिल थे।

विधायक डॉ रामानन्द यादव कहा कि नगर परिषद फतुहा के गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। इन्होंने बताया कि व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा तथा सुरक्षा के लिए SDRF की एक यूनिट फतुहा में भी रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी को कहा गया है। इसके अलावे सभी घाटों पर मेडिकल टीम रखने का निर्देश दिया गया है। जिन घाटों पर दलदल है, वहाँ बालू देकर घाट ठीक करने और बेरिकेटिंग तथा लाइट लगाने का निर्देश दिया।  

Read also-कोरोना नेचुरल नहीं, बिल्कुल आर्टिफिशियल बीमारी है:मुख्यमंत्री

 मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर राजद अध्यक्ष डॉ दयानन्द प्रसाद सिंह, रामप्रसाद यादव, संजय गोप, मनोज यदुवंशी, धर्मवीर यादव शिवजी रॉय,  बबलू कुमार, मन्नू कुमार, वीरेंद्र रॉय, वार्ड पार्षद अनिल कुमार कारू, राजकुमार प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.