फतुहा, संवाददाता। फतुहा में बाढ़ से कई गांवों की स्थिति बेहद खराब हो रही है।इसी के मद्देनजर स्थानीय विधायक डॉ रामानन्द यादव ने फतुहा प्रखंड के कई पंचायत मसलन अलावलपुर, मानसींगपुर, मसाढ़ी एवं उसफा में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।दौरा के क्रम में वो बढ़ प्रभावित लोगों की स्थिति देख कर कई बार दुखी हुए तो कई बार भावुक भी होते रहे। इस दौरा में उन्होंने पाया कि बाढ़ के कारण काफी फसल बर्बाद हो चुकि है।
से भी पढ़ें –कायस्थ समाज के स्व श्री जटाशंकर दास के पुण्यतिथि पर श्रधांजलि सभा
विधायक ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी, फतुहा द्वारा सर्वे कर विभाग को भेजने का निर्देश दिया। जिससे कि प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा मिल सके। जिन लोगों के घर पानी में डूब गये है उन प्रभावित लोगों को मुआवजा एवं सरकारी प्रावधान के तहत नियमानुसार रहने एवं खाने की व्यवस्था करने हेतु अंचलाधिकारी, फतुहा को निर्देश दिया साथ ही आमलोगों की समस्याओं को सुना एवं निवारण हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।
Ganesh Chaturthi 2021: Rules to abide by while placing GANESHA IDOL | VASTU TIPS | E SPIRIT WORLD – YouTube
मौके पर लाला भगत, उमेश यादव, शशि यादव, अरुण जी, सुबोध पासवान, सातो सिंह, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।