Vaccination center
बिहार

विधायक रीतलाल ने खगौल अस्पताल और Vaccination center का लिया जायजा

खगौल,संवाददाता।कोरोना महामारी की परेशानियों से घिरे लोगों का हाल जानने के लिए शनिवार को दानापुर के स्थानीय विधायक रीतलाल यादव खगौल के सरकारी अस्पतालों और कोरोना Vaccination center आदि का जायजा लिया है।वो सबसे पहले खगौल के प्राथमिक स्वास्थ केंद पहुंचे, जहाँ चल रहे कोरोना जांच एवं मरीजों के परिजनों से अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया।

इसके बाद में विधायक ने स्थानीय रेलवे स्कूल में बने Vaccination center पहुँच के वहाँ का जायजा लिया।इसके साथ टीकाकरण कराने पहुंचे लोगों से उसकी परेशानियों,सुविधाओं आदि के बारे में पूछताछ की।

इस दौरान विधायक ने दानापुर के रेलवे स्कूल, Vaccination center पर कार्यरत मेडिकल टीम के कुमारी रेणुका सिन्हा,संजू कुमारी,पुष्पा कुमारी,फिरोजा आदि से टीकाकरण की उपलब्धता,अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।साथ ही टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया व वैक्सीन की बर्बादी नहीं हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Read Also: हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए विभाग तेजी से काम करें:Nitish Kumar

उहोंने कहा कि वॉयल तभी खोलें जब पर्याप्त संख्या में लाभार्थी मौजूद हों। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने और कोरोना प्रोटोकॉल के आधार पर लोगों का उपचार व मरीजों का कोरोना प्रोटोकॉल के आधार पर उपचार करने के निर्देश दिये।साथ ही कोरोना संक्रमण का बढ़ते खतरे को देखते हुए अस्पताल में आने वाले हरेक लोगों से अपील की कि मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें ।Vaccination center के बाद स्थानीय जयराम बाजार पहुंच कर स्थानीय दुकानदार अशोक नागवंशी के घर जा कर, उनके मृतक भाई के बारे में जानकारी ली और शोक व्यक्त किया।

Get latest updates on Corona

इस मौके पर जरुरतमंद लोगों के बीच मास्क व सैनिटाइजर का वितरण भी उन्होंने किया। इस मौके पर नगर परिषद् के उपाध्यक्ष पिंटू उर्फ़ कुमार अविनाश उपस्थित थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.