mock drill for fire safety
बिहार

अग्निशमन दल ने स्कूलों में माॅक ड्रिल कर आग से बचाव की दी जानकारी


फतुहा(mock drill for fire safety) किसी भी प्रकार के अगलगी से जान-माल को बहुत नुकसान पहुंचता है ऐसे में आग से बचाव की जानकारी हो तो नुकसान को कम किया जा सकता है। इसी कड़ी में अग्निशमन दस्ता के अधिकारियों द्वारा फतुहा के समसपुर स्थित मिलेनियम कॉन्वेंट स्कूल समेत तेरह निजी विद्यालयों में अगलगी जैसे आपदा से बचाव के लिए मार्क ड्रिल किया तथा स्कूली छात्र छात्राओं को अग्नि आपदा से बचाव के कई टिप्स दिए।

Read Also: विद्युत चोरी करने के आरोप में 8 उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज

(mock drill for fire safety) अग्निशमन टीम के द्वारा घरों में सिलेंडर से तथा बिजली से लगने वाले आग के बारें में बताया गया तथा उसके बचाव के भी तरीके बताए गए। मौके पर फायर ब्रिगेड के दस्ता अधिकारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूली छात्र-छात्राओं को अग्नि आपदा के विषय में जागरुक करने से काफी हद तक आपदा में होने वाले जान-माल की क्षति को कम किया जा सकता है। और कहा कि इस दरम्यान विभिन्न स्कूलों में लगे अग्निशमन यंत्र की जांच की गई तथा जिन स्कूलों में अग्निशमन यंत्र नहीं लगे हैं, उन्हें निबंधन करा लाइसेंस लेने की अपील की गयी। इस मौके पर अग्निशमन दस्ता के अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों के व्यवस्थापक लोग भी मौजूद थे। वहीं छात्र-छात्राओं ने माॅक ड्रिल को पूरी तन्मयता से देखा और समझा।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.