पटना,जितेन्द्र कुमार सिन्हा। Bharat में टीकाकरण 16 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ है, उस समय से अब तक लगभग 18 करोड़ लोगों को टीका लग चुका हैं। दुनिया में सबसे तेज टीकाकरण बाले देशों में भारत को पहले नम्बर पर माना जा रहा है। विशेषज्ञ का कहना है कि देश में प्रतिरोधी क्षमता हासिल करने के लिए 75 फिसदी आबादी का टीकाकरण जरुरी है।
Read Also: Dr. Deshraj Vikrant को यूरोप से मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि
Bharat में तीन तरह की वैक्सीन को मान्यता दी गई है, जिसमें कोविशील्ड, कोवाक्सिन और स्पुतनिक- V है। अभी तक भारत में स्वीकृत तीनों ही वैक्सीन (कोविशील्ड,कोवाक्सिन और स्पुतनिक) कोविड मरीजों को गम्भीर होने और वेंटिलेटर पर जाने से बचाती है और रोग के गम्भीर होने के खतरे को टाल देती है।