मोकामा, आर्यन सिंह। मानसून समय से बिहार में दस्तक दे चुका है।लेकिन दुर्भाग्य से इसबार भी Mokama नगर निगम समय रहते नहीं चेत सका।जल निकासी की कोई उचित व्यवस्था इस बार भी नहीं दिखी।इससे स्थानीय जनता में रोष और आक्रोश दिख रहा है ।
Read Also: विश्व रक्तदान दिवस पर,पटना एम्स में रक्तदान शिविर (blood donation camp)
जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण कल हुई एक दिन की बारिश में स्टेशन रोड,नाजरथ इलाका, मैकडोवल चौक, सकरबार टोला समेत शहर के निचले हिस्से में नाले का गंदा पानी भर जाने के बाद उत्पन्न बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
कई जगहों पर मवेशियों के गोबर से जाम नाले और सडक एक हो जाने से, लोगों को चलने में कठिनाई होती रही है। इसबीच Mokama में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है।दोपहर के बाद शाम तक घनघोर बारिश का नजारा देखा गया।पानी की निकासी नहीं हो पाने से निचले इलाक़े में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।लोगों ने जल निकासी की व्यवस्था अविलंब करने की गुहार स्थानीय प्रशासन से की है।