वैक्सीनेशन केंद्र
बिहार

मोकामा वैक्सीनेशन केंद्र पर भीड़ उमड़ी,लोगों ने माना-प्रशासन फेल


मोकामा,आर्यन सिंह। सरकार का मानना है कि जनता के बीच वैक्सीन लगाने को लेकर जागरूकता बढ़ी है, नतीजा है कि विभिन्न वैक्सीन केंद्र पर वैक्सीन लेने वालों की तादाद बढ़ी है, परंतु मोकामा के स्थानीय लोग आज सरकारी व्यवस्था को, वैक्सीनेशन की धीमी गति के लिए जिम्मेवार मान रहे हैं।

Read also:बिहार में पीएम पैकेज के सड़क,पुल-पुलियों की 90 परियोजनाएं, 16,890 करोड़ खर्च
पटना जिला के अंतर्गत आने वाले मोकामा शहर के लोगों का कहना है कि सरकार की शिथिलता के चलते ही वैक्सीनेशन काम यहां के विभिन्न क्षेत्रों में दोयम दर्जे की रही है । कोवैक्सीन की किल्लत के चलते बीते कई दिनों से मोकामा शहर के निवासितों को दूसरी खुराक नहीं मिल पाती थी लेकिन आज दोनों तरह की वैक्सीन उपलब्ध होने से लोगों ने राहत की सांस ली है ।

(28) ANIMATION Movie: Secrets of Time – समय के राज़ | Hindi – YouTube
मोकामा के श्रीकृष्ण मारवाड़ी हाई स्कूल केंद्र पर आज टीका करण के लिए भारी भीड़ उमरी, लेकिन खास बात यह रही कि अधिकांश लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का जमकर उल्लंघन करते देखा गया। यानि सोसल डिसटेंसिग व बिना मास्क लगाये लोगों की संख्या अधिक थी। इस ओर लोकल स्तर पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी। वैक्सीन कार्य सुगम से हो यह सभी लोग चाहते हैं । युवा पीढ़ी के लोगों ने भी आज यहां वैक्सीन का पहला डोज लिया।