मिशाल बना मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन। फतुहा, अमरेंद्र। एक ओर चारो तरफ वेलेंटाइन डे की धूम है,लोग भारतीय संस्कृति से परे वेलेंटाइन सप्ताह मना रहे हैं तो दूसरी और फतुहा में मतृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन कर एक मिशाल पेश किया गया। सच कहें तो इस आयोजन के द्वार बच्चों में भारतीय संस्कार की नींव डालने की कोशिश है यह आयोजन। और इस लोग सराह भी रहे हैं।
Read also- रोजगार के मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरेंगे पप्पू यादव, 7 मार्च को राजभवन मार्च
सोमवार को प्रखंड के मौजीपुर शांति निकेतन हाई स्कूल में मातृ-पितृ पूजन का यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुरेश प्रसाद और निदेशक नरेश प्रसाद ने किया। वहीं विद्यालय के प्रचार्य चंदन पाण्डेय दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की और कहा कि मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय संस्कृति के विकास में योगदान दिया जा सकता है।
सहायक आचार्य मिलन पाण्डेय ने छात्रों से मातृ-पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर पूजा व हवन कराया। कार्यक्रम का संचालन प्रतिमा सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में अजय कुमार आर्या, अनिकेत सिन्हा, रजनीश कुमार, सम्मी कुमार, दीप्ति मिश्रा सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा रंग-बिरंगी झांकी भी प्रस्तुत की गई, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।