मातृ दिवस : लिट्रा पब्लिक स्कूल द्वारा आज अभिलेख भवन में मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधन स...
बिहार

मातृ दिवस : लिट्रा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जाना मां का महत्व

मातृ दिवस : पटना, संवाददाता। लिट्रा पब्लिक स्कूल द्वारा आज अभिलेख भवन में मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अमित प्रकाश ने कहा कि सभी जगह भगवान नहीं हो सकते। भगवान के रूप में उन्होंने मां की रचना की है। अमित प्रकाश ने मां को प्रकृति का अनमोल उपहार कहा।

इसके बाद मुख्य अतिथि तविसी पांडे (आईएफएस) और प्रधानाचार्य सादिया रब ने भी मां को प्रकृति का अनमोल तोहफा बताया और कहा कि जिंदगी में मां का स्थान सर्वोपरि है। प्रधानाचार्या ने लिट्रा पब्लिक स्कूल के बारे में भी विस्तार से बताते हुए कहा कि लिट्रा पब्लिक स्कूल में फॉरेन लैंग्वेज, तैराकी, अध्ययन पोर्टल पर ऑनलाइन परीक्षा, साप्ताहिक जांच परीक्षा, रमन साइंस क्लब, क्लास नोट्स, टीचिंग मैटेरियल्स, वीडियो रिकॉर्डिंग को अपलोड किया जाएगा, जो विद्यार्थियों के लिए सुविधाजनक होगी।

Read also- पटना की संस्था माँ वैष्णो देवी सेवा समिति को NRL ने दिया एम्बुलेंस

mother'day organised by litera public school

उन्होंने बताया कि 2007 में अमृता दत्ता द्वारा इस स्कूल की स्थापना की गई थी। फिलवक्त ममता मेहरोत्रा के निर्देशन में यह विद्यालय चलाया जा रहा है। ममता मेहरोत्रा ने सांस्कृतिक, साहित्यिक और सामाजिक गतिविधियों से इस स्कूल को जोड़ कर एक नया आयाम देने की कोशिश की है। मौके पर ममता मेहरोत्रा ने कहा उनका मकसद सभी विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा करना और उन्हें स्वावलंबी बनाना है। विद्यार्थियों को सामाजिकता और संवेदनशीलता का पाठ सिखाना उनका मुख्य उद्देश्य है। श्रीमती मेहरोत्रा ने कहा कि हम बच्चों को साफ सुथरा और सुरक्षित वातावरण तो देते ही हैं साथ ही आधुनिक शिक्षा के साथ संस्कार भी देने की कोशिश करते हैं।

Get Corona update here

  इस अवसर पर स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वहां उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया। खुद कई अभिभावकों को भी भरोसा नहीं हो रहा था कि उनके बच्चों में इस कदर और इस स्तर की मंचीय प्रतिभा भी है।    

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.