मातृ दिवस पर लिट्रा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दिखाई मां के प्रति श्रद्धा । मां तो मां होती है। इनके कई रूप होते हैं। और सभी रूपों में दिखती ..
बिहार

मातृ दिवस:लिट्रा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मंच पर दिखाई मां के प्रति श्रद्धा और सम्मान

पटना, संवाददाता। मातृ दिवस पर लिट्रा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दिखाई मां के प्रति श्रद्धा। मां तो मां होती है। इनके कई रूप होते हैं। और सभी रूपों में दिखती है मां की ममता और मां का वात्सल्य प्रेम। …और यह सब मंच पर दिखाया है लिट्रा पब्लिक स्कूल के नन्हें-नन्हेंबच्चों ने। मौका था मातृ दिवस पखवाड़ा का। जी हां, मातृ दिवस पखवाड़ा के अवसर पर आज लिट्रा पब्लिक स्कूल की ओर से कालिदास रंगालय में एक कार्क्रम का आयोजन किया गया। मकसद था आज के बच्चों को मां के ममत्व से अवगत कराना। बच्चों में मां के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव जगाना।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे बिहार आर्ट थियेटर के सचिव अभिषेक और पटना के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश महान। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यअतिथियों और स्कूल के डारेक्टर ऐकेडमी और बिहार की वरिष्ठ साहित्यकार ममता मेहरोत्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

मौके पर कार्यक्रम को संभोधित करते हुए ममता मेहरोत्रा ने कहा कि मां तो मां होती है। इनके बारे में कुछ भी कहा जाए और जितना भी कहा जाए वह कम ही लगता है। कहा भी गया है कि सब कुछ वापस किया जा सकता है लेकिन माता का कर्ज वापस नहीं किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-आईईएचआरसएससी की बिहार महिला अध्यक्ष बनीं डा. नम्रता आनंद

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिषेक ने कहा कि माता को जननी ही कहा गया है। मतलब आपका वजूद ही उनकी बजह से है। ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम आजीवन आपने आप को अपनी मां का ऋणि मान कर उनका सम्मान और उनकी सेवा करते रहें।

मौके पर मुकेश महान ने अपने संबोधन में कहा कि मां जो जन्म देती है,आपका लालन पालन करती है, जरूरत पड़ने पर खुद भूखे रह कर आपका पेट भी भरती हैं। ऐसी ममतामयी मां तो सदा पुज्यनीय और वंदनीय हैं और रहेंगी। हम सब को भी मां प्रति अपना फर्ज समझ कर अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी चाहिए।

स्कूल के बच्चों द्वारा भी कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। लघुनाटिका, गीत-संगीत और नृत्य सहित कविता पाठ कर बच्चों ने मां के प्रति अपनी श्रद्धा और संवेदना व्यक्त किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों में हेमा आर्यन, यामिनी, अर्पिता, शेष आर्यन,हया फातिमा,आमना, वंशिका अभिनया आदि प्रमुख थे।