छपरा/सारण,प्रखर प्रणव।सारण के परिवहन विभाग के मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार को अपराधियों ने अंजाम भुगतने की धमकी के साथ जान से मारने की धमकी दी है। मोटर यान निरीक्षक संतोष कुमार ने इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार की कार्यवाही से अवैध कारोबार करने वाले बालू माफियाओं, ट्रक और ट्रेक्टर मालिकों और ड्राइवरों में पूरी तरह से हड़कम्प मचा हुआ है।
सारण के मोटर यान निरीक्षक लगातार इन बालू माफियाओं पर कार्रवाई कर रहे हैं। और इन अवैध रूप से बालू का कारोबार करने वाले लोगो पर लगातार कार्रवाई करने से इनमें दहशत व्यापत है। इस कार्यवाही से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है और पकड़े गए ट्रकों और ट्रैक्टरों से भारी जुर्माना लगा कर भारी राजस्व की उगाही की जा रही है।
पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ बीडीओ की बैठक
मोटरयान निरीक्षक की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं के द्वारा मोटरयान निरीक्षक को पहले फोन पर गंदी-गंदी गालियां दी गई और बाद में उन्हें अंजाम भुगतने और जान से मारने की धमकी भी दी गई।
गौरतलब है कि मोटर यान निरीक्षक संतोष कुमार ने कार्रवाई करते हुए एक बालू माफिया के घर से उनके कई ट्रकों को ज़ब्त किया इससे बालू माफिया पूरी तरह से बौखला गए और उन्हें फोन पर उस समय धमकी दे डाली जब वे ऑफिस में बैठे हुए थे और उनके ऑफिस में उनके साथ कई सारे कर्मचारी और अधिकारी थे। मोटर यान निरीक्षक ने बताया कि शाम को करीब 5:40 पर जब वह अपने मातहत कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे तभी उनके पर्सनल नंबर पर फोन आया और पहले गंदी गंदी गाली दी गई और उसके बाद अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।