पार्क में ओपेन जिम के लिए सासंद महोदय ने 20 लाख देने की घोषणा की। फतुहा/खुसरूपुर, संवाददाता। आज मंगलवार को पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने खुसरुपुर नपं के पोस्ट ऑफिस स्थित वार्ड नं.-6 में बने सिटी पार्क का उदघाटन किया। मौके पर नपं कार्यपालक पदाधिकारी सिद्दार्थ हर्षवर्धन एवं नगर अध्यक्ष माणिक लाल प्रसाद ने सासंद महोदय को अंगवस्त्र व फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
उद्घाटन करते हुए सासंद ने कहा कि पार्क की देखरेख व सौंदर्यीकरण का विशेष ध्यान रखना होगा। पार्क बनने से बच्चों के चेहरे खिल उठे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मैं अपने कोटे से इस पार्क में ओपेन जिम के लिए बीस लाख रुपये देने की घोषणा करता हूँ।
Read also- सोनपुर प्रखंड के समाजसेवी भाई भरत सिंह ने सरपंच पद के लिए किया नामांकन
उद्घाटन के बाद यह पार्क खुसरूपुर की जनता को समर्पित कर दिया गया। पार्क के चारों तरफ दीवारों पर मधुबनी पेंटिंग्स के कलाकारों द्वारा खूबसूरत पेंटिंग बनाई गई है, जो लोगों को बेहद ही आकर्षित करती हैं।
गौरतलब है कि कभी यह जगह कसैया गबड़ा हुआ करती थी, जहां गंदे नाले का पानी बहता था। अब यह जगह खूबसूरत पार्क में तब्दील हो गई है। पार्क बनने से लोगों के चेहरे पर खुशी है और लोगों ने इसके लिए नपं के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया है। वार्ड छह के निवासी चन्द्रमोहन प्रसाद ने कहा कि लोग जो सुबह-शाम टहलने के लिए खुसरूपुर के प्लेटफार्म पर जाते थे अब इस पार्क में टहल सकेंगे। पार्क पूरी तरह से हरा-भरा व साफ-सुथरी है, जो लोगों की सेहत को संजीवनी प्रदान करेगी। हम बता दें कि इस पार्क के चारों तरफ हरे भरे पेड़-पौधे लगाए गए हैं, जगह-जगह बच्चों के लिए झूले व बैठने के लिए शेड बनाये गये हैं तथा पार्क के अंदर शौचालय व स्वच्छ पानी पीने के लिए नल भी लगे हैं।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
पार्क के खुलते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे, बच्चों ने पार्क में लगे झूलों का भरपूर लुप्त उठाया। वहीं सुबह और शाम टहलने के लिए अब नपं के युवाओं, महिलाएं, लड़कियों व बुजुर्गो को यह पार्क उनके सेहत को लेकर यह संजीवनी प्रदान करेगी। इस मौके पर पर नगर अध्यक्ष माणिक लाल प्रसाद, उपाध्यक्ष विशाल कुमार, पार्षदों में रंजू सिंह, रेखा देवी, मिंटू कुमार, मो. हाफिज, अशोक कुमार सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहें।