मिस्टर एंड मिस मगध सीजन 4 का बिहारशरीफ़ के फ़ूड स्ट्रीट रेस्टोरेंट में ऑडिशन हुआ। मिस्टर एंड मिस मगध सीजन 4 के आडिशन में आर्गेनाइजर शुभम कु..
बिहार

मिस्टर एंड मिस मगध सीजन 4 का बिहारशरीफ़ में हुआ ऑडिशन

बिहारशरीफ,संवाददाता। मिस्टर एंड मिस मगध सीजन 4 का बिहारशरीफ़ के फ़ूड स्ट्रीट रेस्टोरेंट में ऑडिशन हुआ। मिस्टर एंड मिस मगध सीजन 4 के आडिशन में आर्गेनाइजर शुभम कुमार मिस्टर पटना 2017, मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष राजटीम सदस्य में सोनू कुमार, संदीप कुमार, कबीर, संतोष कुमार शामिल रहे। ऑडिशन में जज के रूप में रतन राज सक्सेना (मिस्टर मगध 2020)सन्नू त्रिवेदी (मिस मगध 2020 )ब्रांड एंबेसडर (शुभ्रांशु रेयान) रहे।

गौरतलब है कि इसके पहले 3 सीजन इसके सफलता पूर्वक संपन्न हो चुके हैं। इस सीजन में भी ऑाडिशन के लिए आए प्रतियोगियों में भारी जोश और उत्साह देखा गया। भारी संख्या में प्रतियोगियों को देखकर आयोजक भी काफी उत्साहित दिखे। मिस्टर और मिस मगध के आयोजन से पूरा मगधवासी भी उत्साहित हैं।उन्हें खुशी इस बात की होती है कि स्थानीय प्रतिभाओं को स्थानीय स्तर पर ही मंच भी मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें – नेपाल में बिहार के फिल्मकार एक्टर राहुल वर्मा को मिला सम्मान

  ऑडिशन में कुल मिलाकर 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमे कुल 25 प्रतिभागी सेमीफाइनल में जाएंगे। कार्यक्रम में विशेष सहयोग सौरव पटनायक,विशिस्ट अतिथि,पवन किशोर, विवेक भारती, मोहम्मद. रिज़वी, मो. सलाम, स्वर्ण प्रकाश, राजा बाबू, अनुपम कुमार, सुधाकर कुमार इत्यादि रहे। ग्रैंड फिनाले दिसंबर में बिहारशरीफ में होगा।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.