मुजफ्फरपुर आई अस्पतालःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर आई अस्पताल (गैर सरकारी) में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद अपनी आंखों की ...
बिहार

मुजफ्फरपुर आई अस्पतालः पीड़ितों को सहायता राशि अविलम्ब भुगतान करने का मुख्यमंत्री का निर्देश

मुजफ्फरपुर आई अस्पतालः पटना,संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर आई अस्पताल (गैर सरकारी) में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद अपनी आंखों की रौशनी गंवाने वाले 19 व्यक्तियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है।

इस संबंध में संबंधित जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से राशि अंतरित भी कर दी गयी है। जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सहायता राशि अविलम्ब पीड़ितों को मुहैया करा दें। Read also-अधिकारी क्यों देते हैं व्हाट्सएप पर आदेश, जबकि गाज गिरती है कनीय कर्मचारी पर

  ज्ञात हो कि दिनांक 22 नवंबर 2021 से 27 नवंबर 2021 के बीच मुजफ्फरपुर आई अस्पताल (गैर सरकारी) जूरन छपरा रोड नं.- 2 द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 19 लोगों ने अपनी आंखों की रौशनी गंवा दी थी। पीड़ित तमाम लोग गरीब तबके के लोग थे और मुफ्त इलाज के लिए गैरसरकारी मुजफ्फरपुर आई अस्पतालः में अपना नेत्र जांच कराने के लिए गए थे। जहां चिकित्सकों की लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादशा हो गया।

Get Corona update here

  पीड़ितों में मुजफ्फरपुर के 9, पूर्वी चम्पारण के 02, शिवहर के 02, वैशाली के 03, समस्तीपुर 01, छपरा के 01 एवं पश्चिमी चम्पारण जिले के 01 व्यक्ति शामिल हैं। मुख्यमंत्री के इस निर्देश से पीड़ितों और उनके परिवार में आशा की रौशनी जगी है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.