पटना,संवाददाता।जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ Pappu Yadav की अविलंब रिहाई के लिए आज से “मेरा पूरा परिवार Pappu Yadav के साथ” अभियान जोर शोर से प्रारंभ हो गया है।
इसकी शुरुआत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने पटना के राजीव नगर में सेवानिवृत्त वरीय लेखा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह के घर जाकर की।
Read Also: GKC ने पार्थ श्रीवास्तव आत्महत्या मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की
गौरतलब है कि अभी तक इस अभियान के तहत लगभग 1000 परिवारों की तस्वीर आ चुकी है, जिसे विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया गया है।आम आवाम में इस अभियान को अपार जन सहयोग मिल रहा है.
इस अभियान को आज पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अखलाक अहमद,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक अजय कुमार बुलगानिन, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रघुपति प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव व बिहार के संगठन प्रभारी पूर्व विधायक भाई दिनेश, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू के अतिरिक्त कई सारे नेताओं के साथ साथ राज्य के सभी जिलों में वहां के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों द्वारा यह कार्यक्रम चलाया गया है। इन नेताओं ने कहा कि यह अभियान आगे भी तब तक चलता रहेगा जब तक कि Pappu Yadav की रिहाई नहीं हो जाती है।