आई एम ए-एम एस एन के ज्वाईन्ट टेकनीकल हेड बने नभ शंकर। ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन स्टूडेंट नेटवर्क ने सोशल एक्टिविस्ट और एमबीबीएसछात्र नभ शं ...
बिहार

आई एम ए-एम एस एन के ज्वाईन्ट टेकनीकल हेड बने नभ शंकर 

पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। आई एम ए-एम एस एन के ज्वाईन्ट टेकनीकल हेड बने नभ शंकर। ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन स्टूडेंट नेटवर्क ने सोशल एक्टिविस्ट और एमबीबीएस छात्र नभ शंकर को उनके कार्य कुशलता को देखते हुए आईएमए इन्हें बिहार शाखा का स्टेट ज्वाईन्ट टेकनीकल हेड बनाया है। उक्त जानकारी चर्म रोग चिकत्सक डॉ. आरके गुप्ता ने दी है।

 उन्होंने बताया कि नभ शंकर ने इससे पूर्व भी बिहार के विभिन्न जिलों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया है और करोना जैसे वैश्विक महामारी में जरूरतमंद लोगों के बीच जरूरी सामाग्री को पहुंचा कर जरूरतमंदों की मदद भी करते रहे हैं।  ऐसे कार्यों के लिए आयुष्मान भारत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजेश ने नभ शंकर को सम्मानित भी किया है।

Read also- सक्सेस स्टोरीः SBM कोचिंग इंस्टीट्यूट पटना की Sreeja बनी बिहार टॉपर

डॉ. गुप्ता ने बताया कि नभ शंकर मूल रूप से सीतामढी जिला के रुन्नीसैदपुर प्रखण्ड के निवासी हैं और इनके पिता स्व. शिव शंकर साह बिहार सरकार में प्रसासनिक पदाधिकारी थे। इनके दो बडे भाई डा शशि शंकर एवं डा रवि शंकर एमबीबीएस चिकित्सक हैं, जो बिहार सरकार में वरीय चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर कार्यत हैं। उन्होंने बताया कि नभ शंकर चिकित्सक बन कर समाज के अन्तिम पंक्ति के लोगों की सेवा करना चाहते हैं।

watch it also —  https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI

 उक्त अवसर पर नभ शंकर ने अपनी सफलता के लिए आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सहजानंद प्रसाद सिंह, आईएमए बिहार शाखा के पूर्व अध्यक्ष डा. राजीव रंजन प्रसाद, डा. विमल कारक और जेडीएन के अध्यक्ष डा. सौरभ, डा. राजीव गुप्ता, डा राजीव, डा. नील कमल, एमएसएन के सदस्य डा. तनमय, डा. अनुराग के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.