Nalanda Medical College Patna
बिहार

वैक्सीन ही कोरोना के रोकथाम का एक मात्र साधन, हर हाल में वैक्सीन ले : डॉ. राजीव रंजन दास

नालंदा मेडिकल कॉलेज पटना (Nalanda Medical College Patna) के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजीव रंजन दास ने कहा कि कोरोना के तीसरी लहर ही नही हमेशा सावधान रहने की जरूरत है। बचाव के साथ साथ वैक्सीन ही रोकथाम का एकमात्र साधन है। वैक्सीन के बाद भी हमे बचाव को अपनाने की जरूरत है।

डॉ दास आज कर्ण कायस्थ कल्याण मंच की ओर से कोरोना की तीसरी दस्तक पर आयोजित वेबिनार को सम्बोधित कर रहे थे।वेबिनार में बिभिन जगहों से लोग जुड़े थे।डॉ दास ने लोगो जे अपील की कि वे अपने दिनचर्या में एक्सरसाइज को शामिल करते हुए भोजन में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाये।हृदय,किडनी, कैंसर, सुगर रोगों के रोगियो को विशेष साबधानी बरतने की जरूरत पर बल दिया।डॉ दास ने बेविनार में उपस्थित लोगों के हर सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सभी लोबो को बाहर से आने बाले सगे सम्बन्धियो के साथ बचाव की मुद्रा में रहने की जरूरत है। साथ ही वो भी कही जाते है तो परहेज करें।खानपान के बारे में उन्होंने कहा कि सभी तरह के खाना खा सकते है,केबल बाजार के जंक फूड भोजन से परहेज रखे।

Read Also: Special on 15th August : राष्ट्र का शान व स्वाभिमान है हमारा राष्ट्रीय झंडा

गरम पानी का सेवन करे और फ्रिज के पानी का परहेज करें।विटामिन सी की टेबलेट का हमेशा सेवन करने की सलाह उन्होंने दी और इमन्युटी बढ़ाने की दवा शुरू करने से पहले वे डॉ की सलाह जरूर ले।वैक्सीन की दोनों डोज हर हालत में ले और भीड़भाड़ क्षेत्रों में जाने जे बचे।वेबिनार की अध्यक्षता राजेश कुमार कंठ ने की।इस अवसर पर विनय कुमार कर्ण, जितेंद्र लाल दास, संजीव कुमार, नवीन नवेन्दु, अनिल कर्ण, कविन्द्र रंजन, सचिन कुमार कर्ण,वन्दना सिन्हा, संगीता कुमारी समेत कई लोगो के द्वारा पूछे सवालों का जवाब डॉ दास ने देकर सन्तुष्ट किया।

वेबिनार (Nalanda Medical College Patna) में शामिल जदयू के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने मंच के इस तरह कार्यक्रमो का प्रसंसा करते हुए लोगो के मन मे उठे सवालों के जवाब देने के लिये डॉ राजीव रंजन दास की प्रशंसा की।साथ ही सभी संस्थाओं और संगठनों से ऐसे वेविनार का आयोजन करने की अपील की ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.