पटना।अनमोल कुमार।पटना में भारत की संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर गंगा को सहेजने के दृष्टिकोण से नमामि गंगे द्वारा Virtual Ganga Quest 2021 का आयोजन किया है |
Also read: चर्चित अभिनेत्री Kangana Ranaut का ट्विटर अकाउंट किया गया सस्पेंड
कोविड महामारी के दौरान इस प्रतियोगिता की विशेष बात यह है कि इसे आप अपने घर में सुरक्षित रह कर ऑनलाइन खेल सकते हैं । इसे www.gangaquest.com पर रजिस्टर्ड कर खोलना है। बिना घर से निकले और पूरी तरह सामाजिक दूरी बनाते हुए इसे खेला जा सकता है। Virtual Ganga Quest का आयोजन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देश पर किया जा रहा है। गंगा quest के माध्यम से गंगा की निर्मलता,अविरलता बनाए रखने की दिशा में ज्यादा से ज्यादा लोगों विशेषकर युवा और छात्रों को जोड़ना है।
नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी दिपेन्द्र मनी ने बताया कि इस क्वेस्ट मैं शामिल लोगों को मंत्रालय द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा और 5 लोगों को विशेष सम्मान और पुरस्कार भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान देश के नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए भी व्यापक कार्यक्रम चलाया जाएगा।