बच्चों की सुविधा के लिए नारायण रेकी सत्संग परिवार ने स्कूलों को दिये सीलिंग फैन
पटना, संवाददाता। नारायण रेकी सत्संग परिवार (NRSP) पटना की ओर से पटना के कई सरकारी स्कूलों को कक्षा में लगाने के लिए सीलिंग फैन वितरित किये गए। समाजसेवी और स्कूल शिक्षिका डा. नम्रता आनंद की अगुवाई में मध्य विद्यालय सिपारा में आयोजित एक कार्यक्रम में आठों स्कूल के प्रधानाद्यापक को आमंत्रित कर उन्हें सीलिंग फैन वितरित किये गए। इसके साथ ही मध्य विद्यालय सिपारा के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री और खाद्य सामग्री भी नारायण रेकी सत्संग परिवार ने वितरित किया।
मौके पर डा. नम्रता आनंद ने कहा कि सेवा और सहयोग हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। हम बचपन से ही दादी नानी से सेवा और सहयोग से जुड़ी कहानियां सुनते रहे हैं। वही संस्कार बन कर आज भी हमारे समाज में काम कर रहा है। डा. नम्रता ने कहा कि इस बार की प्रचंड गर्मियों को देखते हुए नारायण रेकी संत्संग परिवार ने बच्चों के लिए सीलिंग फैन उपलब्ध कराया है।यह एक सार्थक पहल है। यह प्रशंसनीय और प्रेरणादायक भी है। हम इसके लिए संस्था और आभार प्रकट करते हैं और उनको धन्यवाद देते हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि अन्य सक्षम संस्था भी इसी तरह सेवा और सहयोग की दिशा में कदम बढ़ाएंगी।
Read also- वक्री शुक्र 7 अगस्त से कर्क राशि में, कुछ तो होगा खास
सत्संग परिवार की ओर से सरिता सुरेका,रिचा, आशा,रेणु अग्रवाल शकुंतला, सुमन,अँजू मित्तल सहित कई सदस्यों ने विभिन्न स्कूलों में जाकर यह वितरण कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराया।
Read also- शिव उपासना से ही स्वतः हो जाती है ब्रह्मा और विष्णु की उपासना
सीलिंग फैन यूएमएस मध्य विद्यालय एतवारपुर, मध्य विद्यालय फुलवारी शरीफ, मध्य विद्यालय दरियापुर, मध्य विद्यालय कुर्थौल, मध्य विद्यालय सिमरा, मध्य विद्यालय नोहसा,के प्रधानाध्यापकों को पंखे सौंपे गए। सीलिंग फैन प्राप्त कर सभी शक्षकों ने संस्था के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की।