कंकड़बाग में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि के अवसर पर मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतराष्ट्रीय की ओर से पुष्पांजलि अर्...
बिहार

शास्त्री जी के योगदान व सादगी को राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता : मनोज मनु

 पटना, संवाददाता। कंकड़बाग में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि के अवसर पर मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतराष्ट्रीय की ओर से पुष्पांजलि अर्पण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्था की रास्ट्रीय उपाध्यक्ष नीलिमा सिन्हा और महिला अध्यक्ष श्वेता श्रीवास्तव के संचालन में संपन्न हुआ।

 इस अवसर पर राजेश कंठ, मनोज लाल दास मनु, विनय कुमार कर्ण, संजय कुमार, विपिन कर्ण,संजीव कुमार,केवी लाल,बैधनाथ लाल दास,अमित कुमार,रश्मि कुमार,सीमा वर्मा, अनुपमा सिन्हा, किरण दास, सुलभा सिन्हा, शम्भू प्रसाद आदि उपस्थित हुए और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सादगी की प्रतिमूर्ति बताया। साथ ही इस अवसर पर वहां उपस्थित लोगों ने उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया।

Read also-रिजल्ट में देरी से उर्दू अनुवादकों का छलका दर्द, ट्विटर पर भी हुआ ट्रेंड

  इस अवसर पर जदयू के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने कहा कि शास्त्री जी के राष्ट्र के प्रति दिया गया योगदान अविस्मरणीय है। उनके द्वारा राष्ट्र को अंग्रेजो के चंगुल से आजाद कराने के लिए किए गए कार्यों के समक्ष राष्ट्र हमेशा नतमस्तक रहेगा। शास्त्री जी ने सादगी में रहते हुए सत्ता के सर्वोच्च पद पर पहुंचने के बाद भी सादगी को अपनाए रखा। वह आज के राजनेताओं के लिये अनुकरणीय हैं।

Get Corona update here

  श्रीमती नीलिमा सिन्हा व राजेश कंठ ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शास्त्री जी को मानव नहीं, महा मानव बताया। साथ ही आज तक उनकी मौत के कारणों और रहस्यों का खुलासा न होने को हर भारतीय के लिये शर्मनाक बताया। इन दोनों ने केंद्र सरकार से शास्त्री जी की मौत के कारणों की जांच कर उसका खुलासा देशवासियों के समक्ष करने की मांग भी की।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.