National Lok Adalat
बिहार

प्राधिकार के सचिव ने की राष्ट्रीय लोक अदालत पहुंचने की अपील

नन्दकिशोर दास/बेगूसराय। National Lok Adalat : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेंद्र कुमार पांडे ने लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय लोक अदालत में आवे और अपने विवाद को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से समाप्त कराएं। बता दें कि 11 सितंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन किया जा रहा है।

Read Also: Akhil Bhaarateey Parisangh बिहार ने गठित की नई टीम

इस राष्ट्रीय लोक अदालत से लोगों को निशुल्क बिना कोई खर्च के मुकदमे को सुलह के आधार पर समाप्त कराई जाएगी। 11 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत से बिजली संबंधी मामले, बैंक के ऋण संबंधी मामले, परिवार न्यायालय के मामले, दुर्घटना बीमा दावा के मामले, समझौता योग्य आपराधिक मामले, दीवानी मामले, लेबर के मामले सहित अन्य विभाग के मामले समझौता के आधार पर निपटारा किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को 10:00 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शमीम अख्तर करेंगे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.