Independence Day 2021: मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतरास्ट्रीय बिहार के महिला प्रकोष्ठ ने 20 अगस्त को होटल मगध में सावन महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर बच्चों के बीच राष्ट्रीय गीत और पटना को कैसे स्वच्छ रखे विषय पर पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन एम आई जी 76 कंकड़बाग में करने का निर्णय आज बैठक में ली।बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष श्वेता श्रीवास्तव और संचालन पटना जिलाध्यक्ष अनुपमा कुमारी ने की। बैठक में बन्दना सिन्हा, रश्मि सिन्हा,शुलभा सिन्हा, सीमा वर्मा समेत कई उपस्थित थी।
Read Also: स्वच्छता पखवाड़ा पर विविध कार्यक्रम हुआ आयोजित
बैठक में 20 अगस्त को होने बाले में सावन महोत्सव में महिलाओं के वाक, ड्रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जायगा। राष्ट्रीय गीत और पेंटिग प्रतियोगिता में दो ग्रुप में होगा। पहला ग्रुप में 05 से 10 तथा दूसरे ग्रुप में 10 से 20 साल के बच्चे भाग लेंगे। विजयी बच्चों को पुरस्कृत भी की जायेगी।
बैठक को मिशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज लाल दास मनु ने कहा हम सामाजिक रचनात्मक कार्यो से भी प्रदेश को मुकाम तक पहुचाया जा सकता है।आज महिलाओं की पहचान रचनात्मक कार्यो से ही होता है।रचनात्मक कार्यों से ही हम समाज को आगे बढ़ा सकते है।