पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। प्रकृति समस्त जीवन का मूल आधार, वृक्ष हैं संतान : अपर्णा बाला । प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन सभी जीव जगत के लिए बेहद ही अनिवार्य है। प्रकृति पर ही पर्यावरण निर्भर करता है। गर्मी, सर्दी, वर्षा और वसंत ऋतु सब प्रकृति के सन्तुलन पर निर्भर हैं। यदि प्रकृति समृद्ध एवं सन्तुलित होगी तो पर्यावरण भी अच्छा होगा और सभी मौसम भी समयानुकूल सन्तुलित रहेंगे।
उक्त बातें पटना साहिब स्थित मंगल तालाब, गांधी सरोवर में आयोजित ” माटी का नमन, वीरो का वंदन” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राम जानकी प्रगति सेवा संस्थान की सचिव अपर्णा बाला ने कही।
राम जानकी प्रगति सेवा संस्थान की ओर से नेहरू युवा केंद्र संगठन पटना, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित “अमृता वाटिका” कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘माटी का नमन – वीरो का वंदन’ कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
संस्थान के प्रवक्ता शिवम जी सहाय ने अपने संबोधन में कहा कि प्रकृति असंतुलित होगी तो पर्यावरण भी असंतुलित होगा और अकाल, बाढ़, भूस्खलन, भूकम्प आदि जैसे अनेकों प्रकार की प्राकृतिक आपदाएं कहर ढाने लगेंगी। प्राकृतिक आपदाओं से बचने और पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए पेड़ों का होना बहुत जरूरी है।
इसे भी पढ़ें लैंगिक समानता को लेकर वर्जनाएं तोड़ रही हैं नई पीढी की अन्नू कुमारी और पूजा सिंह
वृक्ष हैं संतान समान
उन्होंने कहा कि भविष्य पुराण में वर्णन मिलता है कि जिसकी संतान नहीं है, उसके लिए तो वृक्ष हैं संतान ।
उक्त अवसर पर संस्थान के प्रोग्राम मैनेजर शाकंभरी ने कहा कि यदि प्रकृति को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाए तो कदापि गलत नहीं होगा। पेड़ों पर प्रकृति निर्भर करती है। इसलिए जरूरी है कि वृक्ष हैं संतान के आधार पर इसकी देख रेख की जाती रहे।
इसे भी पढ़ें दीदीजी का सावन महोत्सव , हरे परिधानों में पहुंची महिलाओं ने उठाया लुत्फ़
पटना कार्यालय के अध्यक्ष अंशुमाली ने कहा कि एक पेड़ लगाने से असंख्य जीव-जन्तुओं के जीवन का उद्धार होता है।पद्म पुराण में तो यहां तक लिखा है कि जलाशय (तालाब/बावड़ी) के निकट पीपल का पेड़ लगाने से व्यक्ति को सैंकड़ों यज्ञों के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है।
इसे भी पढ़ें- मांगें पूरी न होने पर पंच-सरपंच सामूहिक इस्तीफा देंगे : आमोद निराला
संस्थान के प्रवक्ता शिवम जी सहाय ने बताया कि संस्थान का अलग कार्यक्रम नकता दियारा, मरची, सबलपुर, सोनावापुर में किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में प्रोग्राम मैनेजर शाकंभरी, पटना कार्यालय के अध्यक्ष अंशुमली, सहयोग करता प्रेम सिंह त्यागी, संतोषी, पीटी टीचर उपासना, उषा सिंह बजरंग दल, सोनी देवी, राखी देवी, रीना देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे और सभी लोगों ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
One Reply to “प्रकृति समस्त जीवन का मूल आधार, वृक्ष हैं संतान : अपर्णा बाला”