फतुहा, संवाददाता। एनसीसी कैडेट को सेवा और सुरक्षा का गुर सिखाने के लिए एनसीसी भवन पटना में फायरिंग ड्रिल कराया गया। एनसीसी भवन पटना में आयोजित फायरिंग ड्रिल में फतुहा हाई स्कूल के 29 बिहार बटालियन (आर्मी विंग) कैडेटों को फायरिंग ड्रिल सिखाया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स ने भी राष्ट्र रक्षा और देशभक्ति तो सीखी ही, साथ ही रायफल चलाने जैसा तकनीकी और व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त किया।
प्रशिक्षण शिविर में सूबेदार जेपी सिंह ने कहा कि फायरिंग के समय अनुशासन बनाए रखने की आवश्यकता होती है। उस दौरान सुरक्षा व अनुशासन आवश्यक है। साथ ही सही निशाने के लिए एकाग्रता की जरुरत भी पड़ती है। इसलिए गोली चलाते वक्त नजर और ध्यान दोनों ही टारगेट पर होनी चाहिए। एनसीसी कैडेट ने भी भी इस प्रशिक्षण में बहुत ही बारिकी से फायरिंग के गुर सीखे।
Read also ..और दुखद खबर आ ही गई, नहीं रहे देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत
फायरिंग ड्रिल सूबेदार जेपी सिंह, एएनओ सुशील कुमार साहिल, हवलदार श्लोक कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस ड्रील में कैडेट्सों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। फायरिंग ड्रिल प्रशिक्षण में कलश सिंह, आर्यन राज, शिवेन कुमार, आशिष कुमार सहित अन्य महिला कैडेट्स ने भाग लिया और प्रशिक्षण का लाभ उठाया।
watch it also – https://www.youtube.com/watch?v=M-G8r571gK4