पटना. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार Nehru Yuva Kendra (नेहरू युवा केंद्र) संगठन बिहार तथा नमामि गंगे परियोजना के तहत युवाओं ने टोक्यो ओलंपिक में भारत की जीत की कामना के साथ # cheer 4 india Run का आकर्षक आयोजन किया. इस कार्यक्रम में दर्जनों युवाओं ने टोक्यो ओलंपिक में भारत की अविस्मरणीय जीत की कामना के लिए संकल्प और दौड़ का आयोजन किया .
Read Also: Tokyo Olympics: साइखोम मीराबाई चानू ने जीता रजत पदक, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
दौर कार्यक्रम का नेतृत्व Nehru Yuva Kendra (नेहरू युवा केंद्र) पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह, नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि, लेखा पदाधिकारी नीतीश अग्रवाल , राज्य कार्यालय के लेखा पदाधिकारी शिवजी राम, स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार और एनवाईकेएस के सुमित कुमार सहित दर्जनों राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों ने किया.