पड़ोसी निकला शातिर चोर। थाना क्षेत्र के बैकठपुर काली स्थान मुहल्ले से 18 मई की रात को हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इ...
बिहार

पड़ोसी निकला शातिर चोर , महंगे जेवरात के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

पड़ोसी निकला शातिर चोर । खुसरूपुर, संवाददाता।. थाना क्षेत्र के बैकठपुर काली स्थान मुहल्ले से 18 मई की रात को हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पड़ोस के घर को ही निशाना बनाया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी गए सोने की जेवरात को बरामद भी कर लिया है।

 थानाध्यक्ष चंद्रभानु ने बताया पड़ोसी निकला शातिर चोर । दो लडके अपने पड़ोस के संतोष कुमार के मकान में घुसकर कमरे में रखे आलमीरा को खोल लिया और पच्चीस हजार रुपए सहित 15 ग्राम सोने का चैन, तीन पीस सोने की अंगूठी, सोने का एक पीस मंगलसूत्र, सोने का एक पीस ढोलना और सोने के दो पीस जितिया गायब कर दिया था।

Read also- लंदन में आइडियाज फॉर इन्डिया कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित किया तेजस्वी प्रसाद यादव ने

 पकड़े गए आरोपियों ने अपने पड़ोसी के घर पर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुए सभी सामान को बरामद करवा दिया। पर नगदी की बरामदगी नहीं हुई है। घटना के दौरान मकान मालिक तथा उनके स्वजन गर्मी के कारण छत पर सोए हुए थे। सुबह जब गृहस्वामी की पत्नी नीचे आई, तब रूम का मंजर देख हल्ला करना शुरू कर दिया। शोर सुनकर लोग जुट गए। गृहस्वामी ने दो लड़कों पर संदेह व्यक्त करते हुए घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी।

Get Corona update here

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काली स्थान निवासी राजकुमार साव के पुत्र हनु कुमार एवं सुग्रीव साव के पुत्र विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। साथ ही बताया कि उन्हीं लोगों ने बैकठपुर राजपूत टोला निवासी मुकेश सिंह की मोटरसाइकिल चोरी की थी। पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपी को जेल भेज दिया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.