Nikhil Naren
बिहार

निखिल नरेन लब्ध प्रतिष्ठित अंतराष्ट्रीय चेवेनिग छात्रवृति से पुरस्कृत


Nikhil Naren को वर्ष 2021-22 के लिये लब्ध प्रतिष्ठित अंतराष्ट्रीय चेवेनिग छात्रवृति से पुरस्कृत किया गया है । चेवेनिंग छात्रवृति बहुत ही प्रतिष्ठित एवं सम्मानित एक अँतरराष्ट्रीय छात्रवृति कार्यक्रम है, जो की उन 160 देशों के मेधावी अभ्यर्थियों को प्रदान किया जाता है , ज़िन्मे भविष्य में नेतृत्व की अपार सम्भावनाएँ हैं , एवं जिन्हें यूनाइटेड किंगडम के अंतर्गत किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किये जा रहे किसी भी क्षेत्र के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के अध्ध्यन के लिये चयन की एक लम्बी एवं बहुत ही कड़ी प्रक्रिया के माध्यम से प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष के लिये चुना जाता है ।यह छात्रवृति पूर्णरूपेन से ब्रितानी सरकार के अंतर्गत विदेश एवं कॉमनवेल्थ विभाग एवं अन्य सहयोगी संगठनों के द्वारा पोषित एवं संचालित होता है ।

उक्त छात्रवृति योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि यूनाइटेड किंगडम के लिये मित्रों की एक शृंखला का निर्माण, जो अपने-अपने देशों में भविष्य में अपने कार्यक्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता रखते हैं । इस छात्रवृति के लिए हर वर्ष पूरे विश्व से लगभग ६५००० आवेदन जाते हैं और अंत में लगभग १५०० अभ्यर्थियों को यह छात्रवृति मिलती है। सफलता की प्रतिशत लगभग २% है। भारत से भी उक्त छात्रवृति के लिये बड़ी संख्या में योग्य अभ्यर्थी जिसमें लोक सेवक , वैज्ञानिक, शोधकर्ता, इत्यादि होते हैं ।

Nikhil Naren को वर्ष 2021-22 के लिये लब्ध प्रतिष्ठित अंतराष्ट्रीय चेवेनिग छात्रवृति से पुरस्कृत किया गया है । यूनाइटेड किंगडम के निम्नलिखित पाँच विश्वविद्यालयों क्रमशः क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ओफ़ लंदन, यूनिवर्सिटी ओफ़ एडिन्बर्ग, बर्कबेक यूनिवर्सिटी ओफ़ लंदन, क्वींज़ यूनिवर्सिटी, बेलफ़ास्ट, यूनिवर्सिटी ओफ़ ससेक्स के द्वारा मास्टर ओफ़ लॉज़ के अध्यन के लिये इन्हें अवसर प्रदान किया गया है । इन उपरोक्त वर्णित विश्वविद्यालयों में से निखिल ने क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ओफ़ लंदन से टेक्नॉलजी, मीडिया और टेलीकम्यूनिकेशन लॉज़ में विशिष्टता हेतु मास्टर ओफ़ लॉज़ की पढ़ाई का चयन किया है।इस छात्रवृति के अंतर्गत निखिल को लंदन में रहकर ही पढ़ाई करनी है जिसका पूरा खर्च ब्रितानी सरकार वहन करेगी । निखिल को पुरे मास्टर ओफ़ लॉज़ के पढ़ाई में पढ़ाई फ़ीस के लिये भारतीय मुद्रा में लगभग २५ लाख रुपये , तथा इसके अतिरिक्त आवास, दैनिक खर्चे, हवाई यात्रा, वीज़ा एवं अन्य ख़र्चों के लिये उन्हें समुचित धनराशि प्रदान की जायेगी जो की लगभग भारतीय रुपये में २० लाख की राशि होगी ।

उल्लेखनीय है कि निखिल यह उपलब्धि प्रथम प्रयास में ही बहुत कम उम्र, २४ वर्ष में हासिल करने में सफल रहे हैं । पूर्व में अपनी अद्वित्य प्रतिभा के कारण निखिल अपने क़ानून के पढ़ाई के मध्य में ही नवंबर २०१८ (2018) में प्री-प्लेस्मेंट ऑफ़र स्वीकार कर एक कीर्तिमान बना चुके हैं । फलस्वरूप उक्त छात्रवृति की योग्यता के लिये २ वर्ष की अनिवार्य कार्यअवधि की शर्त अपने उत्तीर्ण वर्ष २०२० (2020) में ही पूर्ण कर इस छात्रवृति को हासिल करने में सफल रहे निखिल नरेन मूलतः बिहार के बेगुसराय ज़िला के अंतर्गत बीहट नगर के वासी हैं एवं इनके पिता श्री विवेकानन्द प्रसाद सिंह पटना उच्च न्यायालय में अधिवक्ता एवं माँ श्रीमति इन्दिरा सिंह एक सुशिक्षित गृहणी एवं योगा प्रशिक्षक हैं ।

Nikhil Naren ने अपनी स्कूलिंग पटना के दिल्ली पब्लिक स्कूल और लोयोला हाई स्कूल से की है। उन्होंने अपनी कानून की पढाई सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, नॉएडा से 2020 में समाप्त की है और अपने कॉलेज में रिकॉर्ड प्लेसमेंट पाकर नवंबर (2018) में अपना प्री प्लेसमेंट ऑफर स्वीकार किया था। तब से वह नई दिल्ली स्तिथ्त स्क्रीबोर्ड, एडवोकेट्स एंड लीगल कंसल्टेंट्स में काम कर रहे हैं. यह फर्म इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स, मीडिया और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी लॉ के क्षेत्र में काम करती है. इसके फाउंडर, निखिल के मेंटर एवम गुरु श्री रॉडनी डी रायडर हैं। लॉ फर्म के कामों के अलावा निखिल ने श्री रॉडनी के साथ २३ साल की उम्र में एक किताब लिखी है. किताब का शीर्षक- इंटरनेट लॉ: रेगुलेटिंग साइबरस्पेस एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज है और इसे विश्व प्रसिद्ध प्रकाशन ब्लूम्सबरी प्रोफेशनल इंडिया ने प्रकाशित किया है. इस किताब का फॉरवर्ड भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री दीपक मिश्रा ने लिखा है. इस किताब को लिखने में सिम्बायोसिस नॉएडा के १२ छात्रों ने रिसर्च में सहायता भी की है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.