कोविड टीके के दोनों डोज लीजिए और पुरस्कार पाइए।पीएचसी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अमिताभ गुप्त ने बताया कि कोविड टीकाकरण लाभार्थियों को प्रति...
बिहार

नौ लोगों को कोविड टीके के दोनों डोज लेने पर मिला पुरस्कार

कोविड टीके के दोनों डोज लीजिए और पुरस्कार पाइए।पीएचसी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अमिताभ गुप्त ने बताया कि कोविड टीकाकरण लाभार्थियों को प्रति सप्ताह पुरस्कृत किया जा रहा है ।

फतुहा/खुसरुपुर,अमरेंद्र। सोमवार को खुसरूपुर के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के प्रांगण में कोविड टीकाकरण के दोनों डोज लेने वाले लाभार्थियों में से नौ लक्की विजेताओं को (केयर इंडिया) के सौजन्य से यह पुरस्कार प्रदान किया गया।  कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए टीका लगाओ, इनाम पाओ, अभियान के तहत सोमवार को खुसरूपुर के पीएचसी में एक समारोह आयोजित कर तृतीय सप्ताह के नौ विजेताओं को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभा कुमारी व केयर इंडिया के प्रखंड पदाधिकारी सीमा कुमारी ने पुरस्कार प्रदान किया।

पीएचसी प्रभारी डॉ प्रभा कुमारी ने बताया कि दूसरी डोज लेने का समय पूरा हो गया है, वे अपने निर्धारित तिथि से सात दिन के अंदर दूसरा डोज लेने पर लाटरी की पात्रता को पूरा करते हैं। इस मौके पर उन्होंने लोगों से समय पर दूसरा डोज लेने की अपील भी की। साथ ही यह भी कहा है कि बिना दूसरे डोज के हम पूरी तरह कोविड से प्रतिरक्षित नहीं हो सकते।

गौरतलब है कि यह पुरस्कार केयर इंडिया के द्वारा दिया गया। इस मौके पर केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक सीमा कुमारी ने बताया कि इस पुरस्कार अभियान के तहत कोविड टीके के दोनों डोज लेने पर प्रखंड में बंपर पुरस्कार रजिया खातून, बैकटपुर लालाटोली को ग्राइंडर मिक्सर मिला। दूसरा पुरस्कार मोसिमपुर केलबरिया की सुग्गा कुमारी को मिल्टन का केसरौल सहित ब्यूटी कुमारी, मोसिमपुर केलबरिया, राजकुमार, भुसकी, रबीना खातून, मियांटोली, अंजलि कुमारी, बाँसटाल चौराहा, बरखा देवी, बैकटपुर, महादेवा स्थान और गणेश कुमार, गनीचक को टिफिन बॉक्स दिया गया। जबकि श्रीकांत पासवान, नुरीद्दीनपुर को वाटर थर्मस पुरस्कार में प्रदान किया गया।

 Read also- केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने विश्व कायस्थ महासम्मेलन को दी शुभकामनाएं

  पीएचसी के प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक अमिताभ गुप्त ने बताया कि कोविड टीकाकरण लेने वाले लाभार्थियों को लक्की ड्रा द्वारा प्रति सप्ताह पुरस्कृत किया जाएगा। केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक सीमा कुमारी ने बताया कि यह लकी ड्रा कार्यक्रम का तीसरा सप्ताह था। अब अगले दो सप्ताह और चलेगा।

 इस मौके पर मौजूद थे पीएचसी प्रभारी डॉ प्रभा कुमारी, प्रखंड प्रबंधक सीमा कुमारी, प्रवीण कुमार, विपिन कुमार, कुमार रिशव, अनिल कुमार शर्मा, अंकित राज, अमिताभ गुप्त, मो सुल्तान हुसैन आदि मौजूद थे।  

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.