पटना, आर्यन सिंह।बिहार में फिलवक्त इस माह 25 तक लॉकडाउन लागू है। इसके बेहतर परिणाम को देख कर आज क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्वसम्मति से 1 जून तक के लिए Lock down की समयावधि को बढ़ाने का एलान कर कोरोनासंक्रमण के खिलाफ निर्णायक व अहम फैसला जनहित में ले लिया है।यानि बिहार में अब जनहित को ध्यान में रखते हुए Lock down अगले महीने की पहली तारीख तक फिलहाल प्रभावी रहेगा। विदित हो कि बिहार में पिछले 22 दिनों में कोरोना संक्रमण दर में 14 फीसदी से घटकर अभी 3 फीसदी पर आ गया है, घटने का यह दर संतोषजनक माना जा रहा है।
सरकार के क्राइसिस मैनेजमेंट से जुड़े आलाधिकारी, काविना मंत्री समेत नीति निर्धारकों की हुई बैठक में कृषि कार्य से जुड़ी सेवा पर विस्तारित Lock down अवधि में थोड़ी रियायत दी गई है, यानि कृषि क्षेत्र से जुडी दुकानों को दिनभर खुले रहने से छूट दी गई है।उम्मीद यह भी जताई गई है कि आमजन दूरी, सैनिटाइजर, मास्क के प्रयोग में कोताही नहीं बरतेंगे
Read Also: बिहार में RTPCR से जांच की क्षमता में ढाई से तीन गुना की होगी बढ़ोतरी: अश्विनी चौबे
मोकामा से हमारे संवाददाता आर्यन सिह ने खबर दी है कि यूं तो Lock down विस्तार का आम लोगों ने स्वागत किया है, लेकिन कारोबारी वर्ग अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता जाहिर किया है।
मोकामा के कारोबारियों गौतम, अखिलेश, मंयजीत का कहना है कि लंबे Lock down से उन पर कर्जे का बोझ पड़ने लगा है और आर्थिक दशा चरमरा सी गई है।अब बरसात का सीजन भी कारोबार के लिए डल ही माना जाता है,ऐसी स्थिति में छूट की अवधि में ढ़ील देने की भी जरूरत है।
इस बीच मधुबनी के बेनीपट्टी अनुमंडल के पाली पंचायत से हमारे संवाददाता रुद्रदेव झा ने खबर दी है कि सरकार द्वारा कृषि कार्य हेतु कतिपय कृषि दुकान इस अवधि में खुली रखने की छूट का लोगों ने स्वागत किया है, लेकिन कोरोना टीका समय पर नहीं लग पाने का ग्रामीणों को मलाल भी है।