पटना, संवाददाता।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दरबार में Thalassemia पीड़ित बच्चों के दर्द को बड़ी शिद्दत से महसूस किया गया। Thalassemia पीड़ित बच्चों के हित में लिए गए निर्णय और किए गए काम के बारे में जानकारी दी गई।इस बात की जानकारी ऐसे पीड़ितों के लिए लगातार काम कर रहे समाजसेवी मुकेश हिसारिया ने जनता दरबार सर लौटने के बाद दी।
मुकेश हिसारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गम्भीरता से Thalassemia पीड़ितों की समस्या सुनी और अधिकारियों को उन समस्याओं को दूर करने का निर्देश भी दिया।
श्री हिसारिया ने कहा कि मौक़े पर बिहार के स्वाथ्यमंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इस Thalassemia बीमारी को लेकर प्रदेश में कई उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं और आगे भी किए जा रहे हैं।
Read Also: Gupt Navratri : जानें दस महाविद्यायें, उनके प्रयोग और उनकी शक्तियां
स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार Pmch डे केयर सेन्टर में आयरन कम करने की दवा की खरीद आज हो गयी है कल से बच्चों को निःशुल्क दवा मिलने लगेगी।
Pmch डे केयर तक पहुंचाने वाली लिफ्ट बहुत जल्द ठीक कर दी जाएगी अब पीड़ित बच्चों को 120 सीढ़ी पैदल नही चढ़ना पड़ेगा।
पूरे बिहार के Thalassemia पीड़ित बच्चो के लिए आयरन कम करने की 60 लाख रुपए की दवा का टेंडर हो गया है बहुत जल्द ये दवा सभी जिलों में निःशुल्क मिलेगी उत्तर बिहार के ऐसे पीड़ित बच्चों केलिए मुज़्ज़फरपुर में थैलीसीमिया डे केयर सेन्टर 15 अगस्त से पहले शुरू कर दिया जाएगा
भागलपुर और गया में बनने वाले डे केयर सेन्टर की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी है।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय और प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने पूर्णिया के सिविल सर्जन से जुड़े सभी विषयों को जल्द निष्पादित करने का भरोसा दिया है। साथ ही पूर्णिया में डे केयर सेन्टर के लिए बहुत जल्द जगह को चिन्हित कर इसके निर्माण को पूरा किया जाएगा !