छपरा जं. का पूर्वोत्तर रेल महाप्रबंधक द्वारा निरीक्षण
बिहार

पूर्वोत्तर रेल महाप्रबंधक ने छपरा जंक्शन का किया दौरा, दिये कई निर्देश

छपरा, प्रखर प्रणव। पूर्वोत्तर रेल महाप्रबंधक ने आज छपरा जंक्शन का दौरा किया। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय त्रिपाठी आज अपने विशेष सैलून से गोरखपुर से विभिन्न स्टेशनों भटनी ,देवरिया, सिवान, एकमा का निरीक्षण करते हुए छपरा जंक्शन पहुंचे। वहां उन्होंने छपरा जंक्शन के डीजल लॉबी, गार्ड और ड्राइवर रेस्ट रूम, छपरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया और प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया और जहां कमी देखी वहां अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसे जल्द से जल्द ठीक कराया जाए। उनके साथ रामाश्रय पांडे मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी भी उपस्थित थे। Read also –ट्रेन दुर्घटना और बोगियों में फंसे यात्रियों को लेकर रेलवे का मॉक ड्रिल

 अपने विशेष सैलून से पधारे महाप्रबंधक के साथ पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के प्रबंधक रामाश्रय पांडे भी साथ थे। अपने निरीक्षण के क्रम में कई अवसरों पर उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक और अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश के साथ कभी-कभी हल्के-फुल्के स्वर में डांट भी पिलाई। ड्राइवर रेस्ट रूम में अपने दौरे के क्रम में महाप्रबंधक ने पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कितने गार्ड और ड्राइवर 24 घंटे के अंदर यहां आते हैं और इनको खाने-पीने और रहने की क्या व्यवस्था है। जब यहां के व्यवस्थापक ने कहा कि पीक आवर में हमारे पास गार्ड और ड्राइवर की संख्या काफी बढ़ जाती है तो उन्हें एक 2 घंटे इंतजार करना पड़ता है, तब महाप्रबंधक विनय त्रिपाठी ने वहां उपस्थित अधिकारियों को डांटते हुए कहा कि जो व्यक्ति हमारी रेल चला रहा है, उसको किसी भी तरह से इंतजार ना कराए जाए और जहां नहीं व्यवस्था है वहां और व्यवस्था की जाए और नई नई बिल्डिंग तथा और रेस्ट हाउस को बनाया जाए। उन्होंने इसके लिए प्रबंधक वाराणसी को भी  कहा की आप इसे देख लें गौरतलब है कि पीक आवर में कम से कम दर्जन से अधिक गार्ड और ड्राइवर सर प्लस हो जाते हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है ।

इसे भी देखें – https://www.youtube.com/watch?v=HforSbVfidM

वही मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए महाप्रबंधक विनय त्रिपाठी ने कहा कि छपरा कचहरी को टर्मिनल बनाने, सिवान-समस्तीपुर इंटरसिटी ट्रेन चलाने, कई ट्रेनों के बंद हुए स्टॉपेज को पुनः चालू करने, छपरा कचहरी और छपरा जंक्शन के बीच तीसरी लाइन के जल्द निर्माण के सवाल पर  महाप्रबंधक ने कहा कि सारी योजनाओं का काम पूरा हो रहा है और जैसे-जैसे कोविड कम होगा उस तरह से ट्रेनों का ठहराव पुनः किया जाएगा। छपरा से राजधानी पटना के लिए कोई डायरेक्ट ट्रेन न होने पर उन्होंने कहा कि हमारे पास जब इसकी मांग आएगी तो इसको  हम देखेंगे। वहीं जिले के रिविलगंज के इनई गाँव के लोगो ने अंडर पास में पानी भरने और आवागमन में हो रही कठिनाई को लेकर महाप्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपा।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.