Northeast Railway Mazdoor Union
बिहार

पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन ने डीजल लाबी के समक्ष किया प्रदर्शन

छपरा, प्रखर प्रणव । पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन (Northeast Railway Mazdoor Union) के छपरा शाखा ने आज रेल प्रशासन द्वारा गार्ड और चालक को लाइन बक्सा के जगह ट्रॉली बैग जबरदस्ती देना चाहती है इसके विरोध में पूर्वोत्तर रेलवे के महामंत्री के एल गुप्ता जी महाप्रबंधक कार्यालय के सामने बिना आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं इसी क्रम में वाराणसी डिवीजन के सभी शाखाओं पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है

आज छपरा डीजल लॉबी के सामने भी धरना प्रदर्शन किया गया है और रेल प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारे बाजी की गई। इसमें वक्ताओं ने रेलवे के निजीकरण का जमकर विरोध किया। गौरतलब है कि इसके पहले वाराणसी मंडल के तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पाजियार स्वयं इस ट्रॉली बैग लेकर छपरा के डीजल लॉबी पहुंचे थे और उन्होंने लंबे समय तक गाड़ी ड्राइवर से बक्सा हटाकर इस ट्रॉली बैग लेने के संबंध में काफी लंबी बैठक की थी प्रमुख रूप गार्ड और ड्राइवर की समस्या  है कि यार्ड में लंबी दूरी लाइनों के बीच से होकर तय करना पड़ता है जिसमें इस ट्रॉली बैग उपयुक्त नहीं है जिसका सभी रेल मंडल के गार्ड और ड्राइवर लगातार विरोध कर रहे हैं ।

Read Alao: फतुहा-बक्सर सवारी ट्रेन में चढ़ने को लेकर भगदड़, ट्रेन ड्राइवर की सूझ-बूझ से बचे यात्री

Northeast Railway Mazdoor Union के आज प्रदर्शन के दौरान कई रेलवे कर्मचारियों ने कहा कि जिस तरह तेजी से रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है और कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है उसका जीता जागता नमूना रेल प्रशासन का यह कानून है गार्ड बॉक्स को खत्म करके ट्रॉली बैग जबरदस्ती दिया जा रहा है पहले गार्ड बॉक्स के लिए बकायदा बॉक्स पोर्टर होते थे। रेलवे ने इस पद को समाप्त कर दिया और अब ठेका में बॉक्स पोर्टल नियुक्त होते हैं उन्हें भी रेल प्रशासन समाप्त करने के उद्देश्य स्ट्रॉली बैग का प्रपोजल लेकर आया है मेल एक्सप्रेस के गार्ड और ड्राइवर सट्रॉली बैग तो कुछ हद तक सुरक्षित रहेंगे लेकिन मालगाड़ी के गार्ड और ड्राइवर के सट्रॉली बैग किसी भी इसकी स्थिति में सुरक्षित नहीं रहेंगे इसको लेकर भी परिचालन विभाग के इन दोनों कर्मियों में गहरा आक्रोश है जिसमें मुख्य रूप से दीपक कुमार डी के सिंह अमरनाथ सिंह विजय कुमार यादव राकेश कुमार मुकेश सिंह नीरज कुमार शर्मा समरेंद्र कुमार सिंह शेषनाथ कुमार कुणाल हैदर सुधांशु रितेश विभु दुखन राम मान सिंह यादव संजय कुमार चौधरी विनोद शंकर आयुष कुमार मृत्युंजय संजय रामप्रवेश प्रिंस कुमार सिंह राजीव कुमार सिंह ओपी शर्मा अखिलेश चौधरी शंकर कुमार दिवाकर नरसिंह जोशी देव कुमार राम उपेंद्र प्रसाद राज किरण काशीनाथ प्रसाद ओमप्रकाश सिंह अन्य नेताओं ने  धरना प्रदर्शन के माध्यम से ट्रॉली  का पुरजोर विरोध किया गया ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.